YouTube Channel Kaise Banaye 2021 : दोस्तों Youtube पर Channel बनाने की जानकारी इस Article में है. YouTube के New Dasshboard में Youtube Channel बनाने की Guide है. इस Guide को पढ़ कर आप जान जाएंगे कि YouTube Channel Kaise Banaye 2021. Internet से आप बहुत से काम कर सकते हैं और आप Internet के इस्तेमाल से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. यदि आप पूंछें कि इंटरनेट से सबसे अच्छा पैसे कमानेका तरीका कौनसा है तो मैं कहूंगा कि Youtube, Blogging,Freelancing सबसे अच्छे और Easy तरीकों में से एक हैं.
YouTube Internet से कमाई का एक बहुत ही अच्छा तरीका है. आज Youtube से लोग बहुत अधिक कमाई कर सकते है. YouTube पर आप बिना Limitations के पैसे कमा सकते हैं. मतलब आपकी मेहनत पर यह निर्भर करता है कि आपकी Income कितनी होगी.
- 20+ High Traffic Niches : 2021 Me Blog Kis Topic Par Banaye?
- SiteGround Hosting Kaise Kharide 2021 [Step By Step]
दोस्तों एक बात मैं आपको पहले ही बता दूँ कि यूट्यूब ऐंसा तरीका नहीं है जिससे आप कुछ ही दिन में पैसे कमाने लग जाएँ. YouTube से पैसे कमाने में अधिक Time लगता है. यह Time कुछ महीने से लेकर Year भर भी हो सकता है और Starting में आप ज्यादा नहीं कमा सकते हैं.
यदि आप मेहनत करेंगे और Shot cart नहीं तो आप कम से कम Time में बिना किसी नुक्सान के पैसे कमा सकते हैं. YouTube पर आप Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं. यदि आप Youtube से कमाना चाहते हैं तो आपको एक youtube चैनल बनाना होगा. क्योंकि दोस्तों आप Youtube पर channel बनाकर ही उस पर Video Upload कर सकते हैं. आज कि इस Article में मैंने आपको एक Youtube Channel बनाने की Information दी है.
YouTube Channel Kaise Banaye?
दोस्तों YouTube Channel बनाने के लिए आपको यह Article क्यों पढ़नी चाहिए? क्योंकि Youtube Channel बनाना बहुत Easy है और इसे बनाने में कुछ सेकण्ड्स या Minutes का Time लगता है लेकिन Youtube Channel को Optimize करने करने की Information के लिए आपको यह Article पढ़ने की Important है.

इस Article में मैंने Youtube Channel बनाने और उसे Optimize करने की Information दी है. आप इस Article की सहायता से Youtube चेंनेल बना सकते हैं या चाहें तो पहले से बने Channel को Optimize कर सकते हैं. Youtube Channel बनाने और उसको optimize करने की Information steps में मैंने आपको बताई है. तो चलिए बिना देर के जान लेते है:-
STEP:1 YouTube.Com पर जाएँ और Channel बनायें
दोस्तों सबसे पहले आपको Youtube.com पर जाना है. यदि आप Desktop या Laptop उपियोग कर रहे हैं तो आपको कोई Problems नहीं है. लेकिन अगर आप Smartphone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Chrome का Use करें. Mobile में आग Interface होता है इसीलिए आप Chrome के Desktop Mode के Option को Enable कर लें. Youtube पर जाते ही आपको ऊपर आपकी Profile का Option दिखेगा. लेकिन यह Option आपको तभी दिखाई देगा जब आप उस Browser में अपने Google Account से लॉगिन होंगे.
यदि आपके पास Google अकाउंट नहीं है या आप किसी दुसरे अकाउंट से Youtube चैनल बनाना चाहते हैं तो आप एक नया Google अकाउंट बना लें. आप अपने Google Account two step verification जरूर रखें और भरोसेमंद Applications पर ही google अकाउंट से sign up करें.
Profile के Option पर Click करने के बाद आपको Option दिखाई देंगे. यदि आपके Account से Channel नहीं बना होगा तो आपको “Create a channel” का Option दिखाई देगा. इस पर Click करने के बाद आपको GET STARTED पर Click करना है. दोस्तों Get Started पर Click करने के बाद आपको दो Option दिखाई देंगे.
पहला:-
दोस्तों यदि आप पहला Option चुनते हैं तो आपका जो नाम होगा मतलब Google Account में जो आपका Name होगा उस नाम से ही Channel बन जाएगा. आप चाहें तो अपना नाम बदलकर Channel का भी Name बदल सकते हैं.
दूसरा:-
दोस्तों यदि आप दूसरा Option चुनते हैं तो आप अपने मन से Channel का नाम लिख सकते हैं. आप कोई भी Name लिखे इससे आपके Google Account में आपका Name नहीं बदलेगा. मैं पहला Option चुनता हूँ. यदि दूसरा Option चुनते हैं तो आप अपने Channel का Name लिख दें और Channel बना लें. आगे की Process दोनों Options में एक समान ही है.
दोस्तों अब आपको सबसे पहले Profile Picture Upload करनी है. आप अपनी Photo या लोगो Upload कर सकते हैं. दुसरे Section में आपको चैनल कि Description लिखनी है. मतलब आपका Youtube Channel किस Topic में है उसकी Information लिखनी है.
यदि आपके पास Personal या Youtube Channel के नाम से Website, Facebook Page, twitter Account और Instagram Account है तो आप उसकी Link यहाँ डाल दें. दोस्तों आप अगर यह अभी नहीं करना चाहते हैं तो आप set up later पर Click कर दें. आप इस चीज को बाद में भी जोड़ सकते हैं या Change कर सकते हैं.
अब आप का Youtube Channel बन जाएगा. आप अब YOUTUBE STUDIO पर Click कर दें. इसके बाद आप अपने Channel के डैशबोर्ड पर पहुँच जाएंगे. आप यहाँ से अपने Channel को Manage कर सकते हैं. उस पर Video Upload कर सकते हैं और उसकी सेटिंग्स कर सकते हैं.
STEP:2 General Settings करें
दोस्तों Youtube Studio पर जाते ही आपको वहां नीचे की तरफ settings का Feature दिखाई देगा. आप इस पर Click कर दें. अब सबसे पहले आपको General Settings के अंदर Currency चुननी है. इसके अंदर आप USD या INR या अपने देश की करेंसी Select कर सकते हैं. आप यहाँ कोई भी करेंसी चुनें आपको Payment आपके Country की करेंसी में ही होगी. दोस्तों अब आपको Channel Setting के अंदर basic जानकारी पर जाना है.
अब सबसे पहले आपको Youtube Channel के Keywords लिखने हैं. इसमें आप Youtube Channel का Name और channel के topics लिख सकते हैं. दोस्तों इसके बाद आप अपने Country को चुन लें. नीचे Scroll करने पर आपको Audience Setting चुननी है. मतलब आपका Video किस Audience को Target करता है. इस Settings से youtube को बच्चो के लिए और सेफ बनाया गया है. यदि आपका Youtube Channel छोटे बच्चों को Target करता है जैसे आपके चैनल का Topic नर्सरी एजुकेशन. तो आप पहले Option पर Click करके उसे चुन लें.
Yadi आप अपने Channel पर Review, tech, cooking या ऐंसे Topic से Related Videos आते हैं जो कि बच्चो के लिए नहीं है तो आप दूसरा Option चुन लें. आप चाहें तो तीसरा Option चुन कर हर Video के लिए यह चीज़ चुन सकते हैं. आप को यह चुनने का ऑप्शन Video Upload करते Time मिलेगा.
STEP:3 Advanced Settings करे
दोस्तों इसके बाद आपको Advanced Settings पर Click करना करना है. अब आपको Youtube Channel के subscriber Hide करने का Feature दिखाई देगा. आप इसे न चुन कर अपने चैनल के subscribers Hide कर सकते हैं. मतलब आपके अलावा आपका subscriber या viewer आपके सब्सक्राइबर नहीं देख पायेगा.

मेरी सलाह रहेगी की आप अपने Channel के subscribers शुरुआत में Hide कर लें. दोस्तों अब आपको branding पर Click करना है. आप इसमें अपने channel का logo Upload कर दें. यह Option आपका Video पर दिखाई जिससे लोग आपके Channel को Subscribe कर सकते हैं.
STEP:4 Mobile Number और Channel को Verify करे
अब आपको feature eligibility पर Click करना है. आपको यहाँ पर “Features that require phone verification” का Option दिखाई देगा. Youtube पर कुछ Options आपको mobile number verification के बाद ही मिलते हैं. इसीलिए आप mobile नंबर verification कर लें. इसके लिए आप Verify Phone Number Click करना है.
इसके बाद एक New Tab ओपन होगा. इसमें आप अपनी Country चुन लें. इसके बाद दोस्तों आप OTP जिस भी तरीके से पाना चाहें उसे चुन लें. आप दूसरा message का Option चुन लें. इसके बाद अपना Mobile Number लिखकर Submit कर दें.
दोस्तों इसके बाद आपके mobile पर OTP आएगा जिस को आप Enter कर दें और Submit कर दें. इसके बाद आपका Chann el Verify हो जाएगा.
STEP:5 Defaults Setting Upload करें
दोस्तों आप जब Video करते हैं तो आपको कई चीजें लिखनी होती हैं. आप इसमें Default रूप से चीजें लिख सकते हैं जैसे कि Social Links और जिससे आपको वह चीज फिर से नहीं लिखनी होगी.
इसके बाद आप Save पर Click कर दें. इससे आपने जो भी Settings की है वह Save हो जाएगी. आपको Permissions, कम्युनिटी और Agreements की setting करने की Important नहीं है.
STEP:6 Monetization Setting पर जाये
दोस्तों यदि आप अभी monetization पर Click करेंगे तो आप को Google Adsense Account करने Feature नहीं मिलेगा. जब आपके Youtube Channel पर 1000 Subscribers और Uploaded किये गए Videos पर 4000 Hours का Watch Time पूरा हो जाएगा तो आपका Channel Adsense के लिए Ready हो जाएगा और आपको adsense account connect करने का Option मिल जाएगा. इसके बाद आप अपने Channel से कमाई Start कर सकते हैं.
Youtube Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों आज की समय पर Youtube से पैसे कमाने के लिए बोहोत सारे तरीका है. उनमे से अच्छे अच्छे तरीका आज मे आप सवी के साथ Share करने बाले हु. तो चलिए जान लेते है:-
1. Advertisements
आपके द्वारा खोजा जाने वाला Youtube से पैसा कमा नेका पहला तरीका वो Advertisements है. चाहे आप YouTube पर बिना Videos बनाए या Content Creator के रूप में पैसा कमाना चाहते हों, YouTube Partner Program में शामिल होना और Monetization Setup करना एक महत्वपूर्ण कदम है. 1,000 Subscribers और 4,000 Watch Time पूरी करने के बाद आप Monetization के लिए Apply कर सकते हैं.

सामान्य तौर पर, आपको आपके Video मिलने वाले “Impression” की संख्या के आधार पर Pay किया जाएगा. जब कोई Advertisements पर Click करता है या देखता है. हालांकि, जब भी कोई व्यक्ति Video देखता है, तो Advertisements प्रदर्शित नहीं होते हैं, इसलिए Bank में सीधे पैसे के लिए अनुवाद नहीं होता है. इसके अलावा, YouTube Advertisements आय में Cut करता है; यह उस दर का Disclose नहीं करेगा.
एक बार जब आपका Balance $100 तक पहुंच जाता है, तो आपको Payment मिल जाएगा, इसलिए यदि आपके पास एक छोटा Channel है, तो आपको हर कुछ महीनों में Payment किया जा सकता है.
2. Affiliate Marketing
आप Brand के लिए एक Affiliate Marketer भी बन सकते हैं और अपने Channel के माध्यम से उत्पन्न होने वाली प्रत्येक Sell से Commission के माध्यम से Passive Income बना सकते हैं. यह विशेष रूप से अच्छी तरह से काम करता है यदि आप अपने YouTube Channel के हिस्से के रूप में Product की Review करते हैं. चूंकि Brand के अंत में कोई Risk शामिल नहीं है, आमतौर पर शुरू करने के लिए एक कम बार होता है.
Popular Affiliate Marketing में ClickBank (1% से 75% Commission, जो Vendors निर्धारित करता है) और Amazon के Affiliate Network (प्रति Sell 10% तक कमाते हैं) शामिल हैं. आप अपने आला में Brand के लिए भी पहुँच सकते हैं जो अपने स्वयं के Affiliate Marketing चला रहे हैं, जो E-Commerce Space में असामान्य नहीं है.
3. Merchandise
Sell के लिए बहुत सारे Products हैं जो आपके YouTube Channel के माध्यम से पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकते हैं. Merchandise-T-shirt, Coffee Mug,आप इसे नाम देते हैं- Revenue से परे एक लाभ है. Merchandise आपके Online Brand और Personality को Offline दुनिया में डालकर आपके Risk को बढ़ाता है और आपके और आपके Fans के बीच के रिश्ते को गहरा करता है क्योंकि वे सचमुच में जो आप कर रहे हैं.
आप Affordable Products जैसे T-Shirt, Fiverr जैसे Freelancing Site का उपयोग करके सस्ती Design के लिए Order कर सकते हैं और जब Orders को संभालने की बात आती है, तो आप अपने Store को ओबेरो जैसी Service के साथ Integrated कर सकते हैं या कई Print-on-Demand प्रदाताओं में से एक हो सकता है जो Shipping, Fulfillment और Customers सहायता का ध्यान रखते हैं, जिससे आप सभी को लाभ उठा सकते हैं. अपने हिस्से पर कम प्रयास की मांग करने वाले Business को छोड़ देता है.
वैकल्पिक रूप से, आप Creators के लिए मौजूदा Merchandise Network, जैसे कि DFTBA (Don’t Forget to Be Awesome) के साथ Partnerships कर सकते हैं. हालाँकि, आप अन्य YouTubers के साथ Competition कर रहे हैं और Product को जोड़ने, छूट प्रदान करने, अपनी Content को एकीकृत करने और अपने स्वयं के E-commerce Site के मालिक होने के साथ आने वाले सभी लाभों पर कम नियंत्रण है. आप अपने Product के Unique Product का निर्माण और Sell करके और अपने YouTube Channel के माध्यम से अपने Business को आगे बढ़ाकर भी एक कदम आगे बढ़ सकते है.
4. Sponsorship
आपके Channel के Audience में रुचि रखने वाली Companies आपके Videos को Sponsored कर सकती हैं या आपको एक Shout Out के बदले में Product Placement Deals दे सकती हैं. आपको संभवत प्रति-Sell के आधार पर या Commission स्तरों में भुगतान प्राप्त होगा. Affiliate Corporate Partners के लिए ShareASale, ClickBank और CJ Affiliate Marketing Sites पर खोजें – और सुनिश्चित करें कि आप Sign Up करने से पहले जिस Company और Product को बेच रहे हैं, उसके लिए आप Voucher के इच्छुक हैं.
- Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2021 [Step By Step]
- Best Free Keyword Research Tools In Hindi 2021
यदि आपके पास किसी Video में Endorsement और Product Placement है, तो आपको अपने Video Manager के Advance Setting Tab में “Video Contact Paid Promotion” Box Tick करके YouTube को सूचित करना होगा.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (YouTube Channel Kaise Banaye 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (YouTube Channel Kaise Banaye ) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.