SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai 2021 : दोस्तों क्या आप नहीं जानते है SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai 2021.तो कोई Problem नहीं आज के इस Article में हम Backlinks के बारें में जानेंगे. Backlinks Kya Hai और और SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai और वी बोहोत कुछ. दोस्तों SEO मतलब Search Engine Optimization मतलब Blog या Website की Content को Search Engine के Optimize बनाना.
- Technical SEO Kya Hai और Technical SEO कैसे करे 2021
- Off Page SEO Kya Hai और Off Page SEO कैसे करे 2021
जी हाँ अगर आप Blog Post Link को Search Engine Page Result के पहेली Page पर देखना चाहते हो तो Blog Post के Content को Search Engine के Optimize बनाना होगा. इसका मतलब यह नहीं कि Content SEO Friendly हो और User Friendly नहीं हो और Blog Content हमेशा User को ध्यान में रख कर करें. हमेशा Users Satisfaction पर ध्यान दें User Satisfied हो गया तो Medium Automatic Satisfy हो जायेगा. तो चलिए बिना देर के जान लेते है:-
Table of Contents
Backlinks Kya Hai?
दोस्तों Backlink एक प्रकार की Link है जिसके द्वारा हम एक Web Page को दूसरे Web Page से Link कर सकते है. उदाहरण के लिए यदि किसी Web Page पर Bababloghing Blog की लिंक लगी हुई है जिसपर Click करके Readers आसानी से Babablogging ब्लॉग पर आ सकता है तो Babablogging को वह Backlinks उस Web Page के द्वारा मिली कहलाती हैं.

और Search Engine अधिक Backlinks वाले Web Page को अच्छी Rank प्रदान करता है इसलिए सभी Blogger और Webmasters अधिक से अधिक और अच्छी गुणवत्ता वाली Backlink बनाने की Try करते हैं. दोस्तों Backlinks भी अलग-अलग प्रकार की होती है जिनके बारे में नीचे विस्तार से पढ़ेंगे.
Backlink कितने प्रकार की होती है?
दोस्तों Backlinks 2 प्रकार की होती है Do Follow Backlinks और No follow Backlinks लेकिन गुणवत्ता के अनुसार इसे अच्छी और बुरी Backlink के रूप में भी बांट दिया गया हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे:-
1. Do Follow Backlinks Kya Hai?
दोस्तों DO FOLLOW Name से ही पता चलता है कि इस प्रकार की Backlinks के द्वारा आप Link पर क्लिक करके link किये गए Web Page पर जा सकते हैं. Do Follow Backlinks Link Juice होती है जिससे Search इंजन को भी Signal मिलते है जिससे वेब Page की Rank अधिक बढ़ती हैं.
Normally सभी Backlinks Do follow होती है और यदि आप चाहे तो इनको No follow टैग लगाकर No Follow बैकलिंक्स बना सकते हैं.
2. No Follow Backlinks Kya Hai?
दोस्तों No Follow Backlink पर क्लिक करके आप link किये हुए Web Page पर तो जा सकते है लेकिन No Follow बैकलिंक्स Link juice नही होती हैं. जिसकी वजह से गूगल को इसके बारे में कोई Signal नही मिलते हैं और नो फॉलो Backlinks से Search Engine Ranking में कोई Effect नही पड़ता हैं.
दोस्तों Google search engine की Algorithms के अनुसार Do Follow Backlinks के साथ साथ No follow बैकलिंक्स बनाना भी बहुत Important हैं. क्योकि No Follow Backlinks Web Page को, अच्छा बनाती है. दोस्तों Backlinks के प्रकारों को हम ऊपर पड़ चुके है अब गुणवत्ता के अनुसार Backlinks को बांटे गए नामो के बारे में जानते हैं.
3. Link juice Backlinks Kya Hai?
दोस्तों सभी Do Follow Backlinks Link, Juice होती है जिससे Search Engine Ranking पर प्रभाव पड़ता हैं. लेकिन सभी Links को Do फॉलो Tag देने से Search Engine रैंक पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए दोस्तों सिर्फ High DA और PA वाले Blog या Website को ही Do follow बनाना चाहिए.
4. High Quality Baclinks Kya Hai?
दोस्तों जिन पेजे की Domain Authority और page अथॉरिटी अधिक होती है उन Pages से मिलने वाली सभी Backlinks High Quality होता हैं.
और 100 Low Quality Backlinks से अछि 5 High Quality Backlinks होती हैं. मतलब Backlinks कम बनाये लेकिन High Quality बनाये. इसके इसके लिए आपको Backlinks बनाने से पहले DA और PA हमेशा Check करना बहुत Important होता हैं.
5. Low Quality Backlinks Kya Hai?
दोस्तों जब भी आप अपनी Blog के Related Topic से हटकर Backlinks बनाते है या बुरी ब्लॉगस से Backlinks बनाते हैं.तो ऐसी सभी Backlinks को Low क्वालिटी Backlinks कहते हैं, यह Backlinks आपकी Blog या Website को सिर्फ नुकसान पहुचती हैं. इसलिए किसी भी स्तिथि में Low क्वालिटी Backlinks ना बनाये.
6. External Link Kya Hai?
दोस्तों जब आप अपने Website या Blog के Web Page में किसी दूसरी Blog या Website की Link add करके Backlinks देते है तो उन Links को External links बुलाते है. Web Page को Ranking करने के लिए सभी pages में 3 से 5 External links होना Important होता हैं. इसलिए सिर्फ Trust और High Quality Pages को Link करें.
7. Internal Link Kya Hai?
दोस्तों किसी Web Page या Article में Topic से Related उसी Blog या Website के Web Pages की links को करना Internal link कहते हैं.
Page को Ranking करने के लिए प्रत्येक Users के द्वारा session को बढ़ाने के लिए internal link को Article में Add करना होता हैं. दोस्तों Internal Link को किसी भी Web Page में 2% से अधिक न करे क्योकि उससे रीडर्स को पढ़ने में Issues होती हैं.
दोस्ती अब आप Backlinks Kya Hai और कितने प्रकार की होती है यह समझ गए है. अब Blog या Website की Rank बढ़ाने के लिए आपको SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai 2021 के बारे में जान लेते हैं.
SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai?
SERP मे Improvement होते है
दोस्तों Backlinks जितना अच्छा होगा Search Engine में Blog या Website की Rank उतनी ही अच्छी होगी. अच्छे Backlinks का मतलब है, Relevant Backlink से है. Search Engine, Post को पहेली page में लाने के लिए कई parameter Check करता है. जिसमे से एक Backlinks (SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai 2021) भी है. कितने समाधित Blogs और Websites आपके Content को Recommend करता है. जितना ज्यादा रिकमेन्डेशन मिलेगा उतना बेहतर है और Backlinks Home Page के साथ साथ सवी Posts का भी बनायें.
Referral Traffic आते है
दोस्तों यह ऐसे Audience का List है जो Search Engine से नहीं बल्कि किसी अन्य Blog या Website के Direct Link से Blog या Website Visit करते है. Google Analytics में Check कर सकते हैं कितना Percent रेफरल Traffic आपके Blog या Website पर आता है.
और Referral Traffic इन्हीं बैकलिंक की वजह से आता है. यदि आपके Blog का Link इस Website पर है मतलब आपके Blog या Website का Backlink इस Website पर है. Users इस Website के Link को Click कर आपके Blog या Website तक जाता है मतलब यह Referral Traffic हो गया.
अगर आप Referral Traffic चाहते है तो आपको Backlinks की Important है.Normally Referral Traffic Target Traffic होता है यह Blog या Website के Bounce Rate को Increase देता है. इसलिए Backlink बनाते Time Relevancy पर ध्यान दें.
Brand Name बनने में मदद करता है
दोस्तों Popular Blog या Website पर Blog Link Submit करने से SEO में तो मदत मिलता ही है साथ ही जब अच्छे Websites पर Blog Post को Likes, कमैंट्स और Share मिलने लगता है तो आपके Blog का नाम Brand Name में कन्वर्ट होने लगता है. अच्छे Website या Blog पर link होने से Readers के बीच आपकी Credibility बढती है. जिससे Readers, Followers में Convert होने लगते है और Branding के लिए Natural Backlinks इस्तेमाल करें अन्यथा Google Penalize भी कर सकते है.
New Relationship बनने में मदद करता है
दोस्तों Link Building से आप रिलेशनशिप भी बना सकते हो. यदि कोई आपके Post को Like, Share, retweet करता है तो आप भी उसके पोस्ट को Like, Share, retweet करें. ऐसा करने में अच्छे relation बनते हैं. Relationship Build करने से Future Advertisement भी मिल सकते है.
Promotion करने मे
दोस्तों Backlinks से आपके Blog का मुफ़्त में Promotion भी होता है और Blog की reach बढती है.
Blog का Crawl Rate बढ़ जाता है
दोस्तों Crawl Rate बढ़ने का मतलब है Indexing जल्द हो जाता है. Relevant बैकलिंक्स search engine bots को Blog के links discover कर उसे Crawl करने में बहुत मदत करता है. अगर आप कोई New Blog बनाने की सोच रहे हो तो Relevant Blog और Website का List भी Ready कर लें.
High Quality Backlinks Kaise Banaye?
दोस्तों Backlinks बनाने के बहुत सारे तरीके है लेकिन नीचे हम सिर्फ Simple और अच्छे तरीको को जानेगे. High Quality Backlinks बनबनेके 5+ तरीको निम्नानुसार हैं.
1. Guest Blogging से
दोस्तों Quality Backlinks बनाने के लिए Guest Blogging सबसे Best और Popular तरीका है. Guest Blogging के द्वारा आप आसानी से High Quality Blog या Website पर Guest Post करके High Quality Do Follow Backlinks बना सकते हैं. Guest Blogging से Backlinks बनाने के लिए आपको निचे दी गयी Steps Follow करे:-
- दोस्तों सबसे पहले अपनी Blog या Website से Related High Authority Blogs या Websites को खोजना होगा जो Guest post Accept करते हो.
- आप Google में अपनी Blog या Website का Topic या Niche लिखकर Guest Post लिखकर Search करें आपको Blogs आसानी से मिल जायेगा.
- दोस्तों Guest Post के लिए अच्छे Blog या Websites खोजने के बाद आपको Guest Post के Rules के हिसाब से Post तैयार करके Blog के Owners को Mail को द्वारा Sent करना होंगी.
- Blog या Website का Owner आपकी Article को Check करेगा और यदि उसको Post पंसद आएगी तो वह आपके Blog या Website की Link को Mention करके Do Follow Backlinks दे देंगे.
ऐसे आप अपनी Blog या Website से Related सभी High Quality Blog और Website पर Guest Blogging करके High Quality Backlinks बना सकते हैं.
2. Blog Commenting करके
दोस्तों Backlinks बनाने का यह सबसे Easy & Simple तरीका है इस तरीके से Backlinks बनाने के लिए आपको अपनी Blog या Website से Related अच्छे Blogs या Websites को खोजना है. और Blogs या Websites खोजने के बाद आपको उन सवी Blog की Post पर Comments करनी है.
दोस्तों Comments करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है. जैसे Name के Box में अपना सही नाम ही Enter करें, Email address के Box में Active email address इंटर करें, Blog या Website के बॉक्स में जिस Web Page के लिए Backlink बनानी है उसकी URL को इंटर करे.
दोस्तों एक दिन में अधिक Backlinks न बनाये वरना Google उनको Low Buality Backlinks समझेगा. और Blog Commenting से आपको No Follow Backlinks मिलती है जो आपके Blog को Natural बनाने के लिए Important वी है.
दोस्तों इसलिए Daily कम से कम 3 से 5 No Follow Backlinks जरूर बनाये इससे आपकी Blog या Website का Traffic भी बढ़ेगा. दोस्तों चलिए अब Backlinks कैसे बनाये के अगले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
3.forums पर Join करे
दोस्ती Backlinks बनाने के इस तरीके से Backlinks बनाने के लिए आप अपनी Blog या Website से Related Forum को Join करे. Forum की Profile में Blog या Website की URL add करके एक High Quality Do Follow Backlinks बना सकते हैं.
दोस्तों उसके बाद Forums में अपने सबाल को पूछकर Links दे और लोगो के Questions के Answer विस्तार से देने के लिए लिंक्स दे जिससे Backlinks बनेगी. यदि आप Daily 30 मिनट्स Forums में देगे तो आपकी Blog या Website के Traffic में 20% बढ़ोतरी होगी.
4. Social Media Platforms से
दोस्तों Social media में बारे में तो हम सभी जानते है जैसे Facebook, Twitter, Linkedin, Instagram आदि. सभी प्रसिद्ध Social Media Platforms पर खाता बनाना है और अपनी Blog या Website के नाम का Page Create करना है.
Page Create करते Time Page की Profile में Blog या Website की जगह अपनी Blog या Website की URL डालनी है जिससे प्रत्येक Social Media Platforms से आपको एक High Quality Do Follow Backlink मिल जाएगी.
दोस्तों उसके बाद आप Blog या Website के प्रत्येक Web Pages और Posts को सभी Social Media Platforms पर शेयर करे. जितने Articles आप Share करेगे उतने अधिक Backlinks आपके बनेगे और आपकी Website या Blog पर Traffic भी बढेगा.
Website की Links Social Media पर Share करते Time याद रहे कि आप Social Media Platforms के Rules को न तोड़े. उससे आपकी Domain, Social Media की Platforms द्वारा Block हो सकती है.
5. Question & Answer Sites पर Join करे
दोस्तों Questions Answer High Authority Sites जैसे Quora आदि को Join करके भी आप Backlink बना सकते है. इसके लिए आपको अच्छी Questions Answer Sites Search करना होंगी और उन पर Register करना होगा.
Register करने के बाद आप अपने सबाल को पूछ सकते है जिससे आपकी समस्याए Solve होगी. आपनी Blog या Website से सम्बंधित प्रश्नों को ढूंढकर आप उनके विस्तार से जवाब दे और अपने Blog Article और Pages की links दे. जिससे आपके Blog या Website को Backlinks मिलेगी और अच्छा Traffic भी प्राप्त होगा.
दोस्तों अब आप Blog या Website के लिए High Quality Backlinks बनाना सीख गए है. Blog या Website पर Backlinks बनाने के बाद आप Website की Backlinks के देख भी सकते हैं जैसे की मेने आपको ऊपर बताया है.
6. Directories Submission करके
दोस्तों वैसे तो अब Directory Submissions से अधिक प्रभाव नही पड़ता है लेकिन फिरभी आप कुछ Time देकर अपने Blog Links को Directory में Submit कर सकते है जिससे आपको Backlink मिलेगी.
- Local SEO Kya Hai? और Local SEO कैसे करें? 2021
- Professional Free Blog Website Kaise Banaye [ BLOGGER + WORDPRESS ] 2021
और High Quality Directories में ही Blog या Website Links को Submit करे. Low Quality बैकलिंक्स बनाने से Spam Score बढेगा जो आपकी Blog या Website के लिए नुकसान पूछा सकता है.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (SEO Ke Liye Backlinks Kitna Jaruri Hai) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.