दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Quora Kya Hai अगर आप भी इस Application का उपयोग करना चाहते है और इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है की Quora Par Account Kaise Banaye ,Quora से पैसे कैसे कमाएं तो आप सही जगह पर आये है. इस Article के द्वारा आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे.
Quora Kaise Istemal Kare? यह भी आप इस Article के माध्यम से जानेंगे और हम आपको यह बिल्कुल Simple Language में समझाएँगे. आशा करते है की आपको हमारी सभी Article पसंद आ रही होगी और इसी तरह आप आगे भी हमारे Blog पर आने वाली सारी Article पसंद करते रहे.
अगर आप भी किसी चीज को ज्ञान रखते है. तो इस Application का उपयोग कर सकते है.आज बहुत से लोगों के पास किसी ना किसी तरह का ज्ञान होता है. जिसे आप Friends के साथ Share कर सकते है. अगर आप भी अपना ज्ञान लोगों के साथ Share करना चाहते है और आप नहीं जानते की आप यह कहाँ और कैसे Share करे तो आप इस Application की मदद ले सकते है.
दोस्तों आजकल वैसे भी सारी जानकारी हम Online ही प्राप्त कर लेते है. हमें सभी प्रकार की जानकारी Online ही मिल जाती है. Internet पर बहुत सी ऐसी Websites और Application है जिसकी मदद से हम आसानी से अपने किसी भी Questions का Answers प्राप्त कर सकते है.आप भी इस तरह का Application Download करके अपने सवाल पूछ सकते है. और जवाब भी दे सकते है.
तो चलिए अब ओरवी अच्छी से जानते है इस Application के बारे में की Quora App Kya Hai यदि आप भी यह App Download करने के बारे में सोच रहे है. तो यह Article Quora Kya Hai शुरू से अंत तक पढ़े.आपको इसमें इसकी पूरी जानकारी ज़रुर मिलेगी.
Table of Contents
Quora Kya Hai?

दोस्तों यह एक ऐसी Website है जिस पर आप सबाल और जबाब दे सकते हो.आप चाहे तो इस पर किसी भी प्रकार का सबाल कर सकते हो और उसमें अपना जवाब भी दे सकते हो. अगर आपको भी किसी चीज का ज्ञान है या Experience है.
ऐसे Topic को अपनी Profile के साथवी जोड़ सकते है.इस Topic से Related सबाल का जबाब दे सकते है.आपको Quora पर Blogging, SEO, Digital Marketing, Health जैसे Topic मिल जाएँगे. दोस्तों एक बहुत ती Popular Platform है. और यह Google पर एक अच्छी Position पर है.आपको हम इसके कुछ Topics बताते है जिसमें से आप जो भी Topic चुनसकते है कर सकते है.
Quora Application Kaise Download Kare

दोस्तों Quora Application कैसे Download कर सकते है. यह हम आपको नीचे बताया है.जिससे आप इस Application का इस्तेमाल कर पाएँगे.
Download Quora Application:
दोस्तों सबसे पहले आप इस Application को Download करे. Download Link से आप इसे सीधे Download कर सकते है.
Install Application:
अब दोस्तों Application को Download करने के बाद इसे अपने Device मे Install करना होगा.
Open Application:
अब Install करने के बाद आप इस पर Account बनाकर Application को इस्तेमाल कर सकते है.
Quora Par Account Kaise Banaye

दोस्तों Quora पर Account बनाने के लिए नीचे दी गई कुछ Simple Steps को Follow करे. आपको हम Step By Step बताएँगे की इस पर Account कैसे बना सकते है.
Website पर जाये
इसकेलिए सबसे पहले आपको इस Website Quora को Official Website पर जाना होगा. बहापर आपको नया Account बनाना है.
Account बनाय
अब दोस्तों यहापर आपको बोहोर सारे Options मिलजायेगा Account बनानेके लिए. जिसके:- Google, Facebook. आप अपने मर्जी कुचवि इस्तेमसल करके Account बन सकते है.
अपना Interest चुने
दोस्तों अब इसमें आपको Topic Select करना है, जिसमें आपको Interest है.किसी भी Photo में से 10 Options पर Click करे उअकेबाद Continue पर Click करे.
Next Page पर जय
इस Page पर आपको Hobbies,Interest के Option Select करना है. आप दोस्तों इसमें एक या फिर एक से ज्यादा Select कर सकते है.
अपना Profile ढूंढे
आप अपने हिसाबसे अपनी Profile को Set कर सकते है. आप इन कुछ Steps को Follow करके Quora Account बना सकते है आसानीसे और इसके बाद आप Quora का इस्तेमाल कर सकते है.
Quora Kaise Istemal Kare

अब दोस्तों Quora पर आपने Account बनाना तो सिख लिया है. लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप किस तरह से कर सकते है इसकी जानकारी आपको आगे बताई गई है. तो चलिए जान लेते है:-
Questions और Answers पूछे
जब किसी चीज के बारे में जानना चाहते है तो इस पर Questions कर सकते है. आपके Questions से समन्धित Answer जिसे पता होते है वह इसका Answer देते है और अगर Quora पर पूछे गये किसी Question का Answer आपको आता है तो आप उसका Answer भी दे सकते है.
अपना Feed का इस्तेमाल करे
जब आप Homepage पर जाकर अपनी Feed देख सकते है. जिसमें आप Interest है वही आपकी Feed में होगा.
कोई Topic को Follow करे
जब आप किसी एक ही Topic को Follow करते है तो आपके विषय के साथ जो Question और Answer Tag किये गए है और वही आपकी उस Feed में दिखाई देंगे.
Images का इस्तेमाल करे
आप अपने Answers के साथ Images का उपयोग कर सकते है. जिससे किसी Person को आपके Answer को समझने में आसानी हो.
Answers को Upvote करे
दोस्तों आप इसमें किसी के द्वारा दिए गए जवाब को Upvote भी कर सकते है.
Quora के फायदे क्या है?

दोस्तों Quora का इस्तेमाल करने के बोहोत सारे फायदे भी होते है. जिनके बारे में आपको हम नीचे अच्छी से बता रहे है. तो आइये जानलेते है इसके फ़ायदों के बारे में.
कोईवि Questions पूछ सकते है
इसमेंआप किसी भी प्रकार का Question पूछ सकते है और उसका Answers प्राप्त कर सकते है. आपको जिस भी विषय पर कोई Question करना है, आप इसकी Help ले सकते है.
नया नया चीजे चीजे जान सकते है
इससे बहुत कुछ New और Best सीखने को और जाननेके लिए मिलता है.
अपना Skills को Improve कर सकते है
दोस्तों इसको इस्तेमाल करने से आपकी Skills को Improvement होता है.
Writing Skills Improve कर सकते है
इसका सबसे अच्छा और बेहतरीन फायदा जो है वो है इसे अपना Writing Skills को Improve कर सकते है.
Quora Partner Program Kya Hai?

एक ऐसा Program है जिसके माध्यम से आप Online Earn कर सकते है.आइये इसके बारे में अच्छे से जानते है. जिस तरह से Youtube, Blogging, Facebook पर Account बनाने के बाद और कुछ शर्तोको पूरी करने के बाद उन्हें Monetize करके पैसे कमा सकते है. वैसे ही Quora ने भी एक Quora Partner Program की शुरुआत किया है.
दोस्तों Quora पर Account बनाने के बाद कुछ Conditions पूरी करने के बाद खुद क्वोरा हमें अपने Partner Program में Invite करता है. हालाँकि लोगो को अपने Partner Program में किस आधार पर Invite किया जाता है इसके बारे में कोरा ने को Guidelines जारी नही की हैं.अभी यह Monetize सभी कोरा मेंबर्स के लिए लागु नहीं हुआ है, बस उन्ही के लिए जिन्हे Quora खुद Invite करता है.
Quora आपको सिर्फ Questions करने के लिए ही पैसे देता है, जबाब देने के नहीं. वो भी काफी अच्छे प्रश्न होने चाहिए की Uaers उनका जबाब देने और Answers पढ़ने के लिए प्रोत्साहित हो.
Quora Partner Program पर कैसे Join करें

वैसे तो कोई भी लोग अपनी मर्जी से Quora Partner Program पर Register नही कर सकता हैं क्योंकि इसके लिए कोरा खुद ही अपनी तरफ से चुने हुए लोगो को ही Invite करता हैं. इससे पहले कि आपको कोरा Partner Program से जुड़ने की Trick बताऊ.
दोस्तों अगर आप Quora Partner Program से जुड़ना चाहते है तो आपको अपने Account को बेहतर बनाना होगा जिसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए है :
- इसके लिए सबसे पहले आपको Quora पर अपना Account बनाना होगा.
- Account बनाने के बाद अपनी Profile को Complete करे.
- अपना Profile में अपना खुद का Photo जरुर लगाये.
- अपने Real Name का इस्तेमाल करें.
- अपनी Bio में ज्ञान और एक्सपीरियंस तथा सभी जबाबो को सही से भरे.
- Quora पर उन Questions के बारे में जिनकी आपको अच्छी जानकारी हो का Answers दें.
- ऐसे Question पूछे जो लोगो को Answers देने और पढ़ने के लिए प्रेरित करे.
- ऐसी कोई Link ना लगाए जिसकी जरुरत न हो.
- नियमित रूप से Quora पर Active रहें.
यदि आप कोरा पर Daily रूप से Active हैं और आपको Quora से Quora Partner Program के लिए निमंत्रण नही आया हैं तो आप Quora Help Form में उन्हें बताए की आप Quora Partner Program ज्वाइन करना चाहते हैं मैंने भी इसी तरह से Quora Partner Program को ज्वाइन किया हैं.
Quora से पैसे कैसे कमाएं

Quora से पैसे कैसे कमाए यह Question हर एक Quora User जानना चाहता हैं. अगर आप भी कोरा से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Quora Partner Program जो की कोरा का Program हैं उसे ज्वाइन करना पड़ेगा और उसमे ज्वाइन होने का तरीका मैंने ऊपर बताया है.
दोस्तों यदि आप पहले से Quora Partner Program Join हो चुके हैं तो अब आपको सिर्फ Questions पूछने हैं. आप जितने अधिक Questions पूछेंगे उतने ही आपके अधिक व्यूज आयेंग उतना ही अधिक आप Income कर पाएंगे. हालाँकि आपकी Income कई चीजो पर निर्भर करती हैं जैसे आपका Questions किस Traffic पर हैं, Advertisements की CPC कितनी हैं, आपके Questions को कौनसे देश में ज्यादा देखा जा रहा है आदि.
Conclusion
दोस्तों आज की Article के माध्यम से आपने जाना की Quora Kya Hai और आपको इस Article के द्वारा हमने Quora App Kaise Download Kare भी बताया. आशा करते है की आपने इस Article के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी.
Quora Par Account Kaise Banaye आपने इस Article में जाना उम्मीद है आप भी अब हमारी Article के माध्यम से इसकी जानकारी प्राप्त करके इस पर Account बनाएँगे और अपने Questions पूछ सकेंगे और आप अपने Answers भी दे पाएँगे और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment करके बताये.Quora Kaise Istemal Kare यह भी आज आपको पता चलगया है. इस Article की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे. तथा Social Media पर भी यह Article Quora Kya Hai ज़रुर Share करे जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके.
हमारी Article Quora App Kya Hai में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई Questions है, इस Article के बारे में तो Comment में Comment करके हमसे पूछ सकते है.