Online Paise Kaise Kamaye 2021 : दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं की कई सारे लोग आज के दौर में Online पर काम पर करके Lakho रूपये कैसे कमा रहे हैं? तो आज आप बिलकुल सही जगह पर आये हो क्योंकि आज के इस Article में हम आपको Online Paise Kaise Kamaye 2021 इसके बारे 10 सबसे बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं. तो चलिए बिना देर के जान लेते है:-
जब Internet हर किसी के पास पहुंच गया है तो लोग सिर्फ Internet के जरिये जानकारी,सुचना आदि सुविधाओं का ही लाभ नहीं उठा रहे हैं बल्कि कई लोग तो महीने में Internet के जरिये अपने घर पर बैठे -बैठे ही Lakho रूपये कमा कर रहे हैं.
जैसेकि:- भुवन बाम,अमित बढ़ाना ,टेक्निकल गुरूजी या फिर हर्ष अग्रवाल इन सब में से किसी न किसी का नाम तो आपने सुना तो होगा ही ये सब Internet के जरिये ही कमाई करते हैं.चलो इनकी बात छोड़ो Amazon ,Flipkart आदि जैसी बड़ी -बड़ी E-Commerce Company भी तो Internet पर ही काम करके पैसे कमाते हैं.
आप ये मान लो की Internet के जरिये पैसा कमाया जा सकता है वो भी Unlimited, अगर आप अच्छे से मेहनत करो तो. दोस्तों लेकिन सवाल मन में ये आता है की क्या मैं अकेले बहुत कम पैसे Investment करके कोई Online काम शुरु करके पैसे कमा सकता हूँ? और अगर हाँ तो वो काम क्या होगा? इन Questions का Answers यही है की हाँ आप बहुत कम पैसे और अकेले काम करके भी Online पैसे कमा सकते हो और जहाँ तक ये बात है की वो काम क्या होगा तो इसका जवाब आपको हम नीचे 10 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने बाला हु. तो चलिए जान लेते है:-
Table of Contents
Online Paise Kaise Kamaye 2021

दोस्तों ये 10 तरीके Online पैसे कमाने जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ इन सभी में Investment बहुत Low है और साथ ही इनमे से अधिकतर काम ऐसे भी हैं जिन्हे आप एक Part Time के तौर पर भी शुरू कर सकते हो और बाद में जब आप इनकम करने लग जाओगे तो Full Time भी कर सकते हो. Online के जरिये पैसे कमाने के लिए आपको कोई खास ज्यादा चीज़ों की जरुरत नहीं पड़ती बस:-
- एक Internet Connection
- और एक Laptop या Computer
इनके साथ -साथ Regular मेहनत से काम करने की लगन और बहुत सारा धैर्य इसके अलावा खुद को Upgrade करते रहने की भी जरुरत आपको रहती है.
1. Blogging से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों यदि आपको किसी खास विषय की अच्छी जानकारी है और उसके बारे में आप Article लिख सकते हो तो आप Blogging करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो.
में आपको बताऊ की Blogging Online का एक सबसे Popular और Trusted तरीका है पैसे कमाने का, ये एक Website की तरह होता है जहाँ पर किसी खास Traffic के ऊपर Article लिखे होते हैं. जैसे की हमारा Blog Babablogging.com जिस पर आपको Blogging ,SEO और Online Earning से समन्धित ही Articles मिलते हैं. दोस्तों एक Blog को बनाने के बाद और उसमे Article लिखने के बाद जब आपके Blog पर Traffic यानी Visitors आने शुरू हो जाते हैं तब आप अपने Blog से पैसे कमा सकते हो.
Blog से पैसे कमाने के 3 तरीके. जैसेको:-
1.Google Adsense सबसे बढ़िया और Popular तरीका है Blogging से पैसे कमाने का इसके बारे में भी मैंने अलग से एक Details में Article लिखा हुआ है.
2.Affiliate marketing काफी सारी MNC Companies अपने Product या Service को Sell करने के लिए Affiliate Programme चलाते हैं जैसे Amazon, Flipkart आदि.
दोस्तों आप इनके Affiliate Program को Join करके अपने Blog पर इनके Product या Service के Banner लगा सकते हो ताकि कोई Visitors आपके Blog पर उन Banner पर Click करके Product को Buy करे तो आपको उन Company से Commission मिलता है. तो इस तरीके से से भी आजकल काफी Blogger अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं.
3.Sponsorship जब आपका Blog Popular हो जाता है तो काफी सारी Company आपको Direct Contact करके अपने Product को Review करने के लिए आपको कहते हैं जिसके बदले में आपको वो अच्छा -खासा Money भी देने को तैयार रहते हैं.
2. YouTube से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों Blogging के बाद दूसरा जो सबसे Popular तरीका है Online के जरिये पैसे कमाने का वो है Youtube जिसके बारे में आप में से काफी लोग जरूर जानते भी होंगे.
यदि आपके अंदर कोई Skills है जैसे की आप अच्छा Sing करते हो या Dance अच्छा करते हो या फिर कुछ भी, आप उससे समन्धित YouTube पर अपना खुद का Channel बना सकते हो जिसमे आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता बस एक Email Id की जरुरत पड़ती है और सिर्फ Skills ही नहीं बल्कि आप News या किसी बिषय के बारे में लोगों को Video के जरिये जानकारी भी दे सकते हो.
अब जहाँ तक बात है YouTube से पैसे से पैसे कमाने की ,तो जब आप Video बनाकर अपने Youtube Channel पर Upload करते हो और फिर लोग उसको देखने आते हैं तब आप वही Blogging की तरह ही Google Adsense पर Account बनाकर अपने Youtube Channel को Submit करें.
वो Approved होगा तो आपको Advertisements मिलने शुरू हो जायेगे जिसे आप अपने Youtube Channel पर Set कर सकते हो और जब कोई भी Visitors उन Advertisements पर Click करेगा तो आपको पैसा मिलता है.
दोस्तों दूसरा तरीका वही Affiliate Marketing का है , यहाँ भी वही आपको Affiliate Program चलाने वाली Companies को Join करना है और वहां से Product के बैनर कोड लेकर अपने Youtube वीडियो के Description में डाल देना है और आप Video में अपने Viewers को बोल भी सकते हो की वो Description पर दिए Link पर Click करके Product खरीद सकते हैं Product खरीद लेता है तो इसके बाद आपको Commission मिलता है. Company खुद आपको Contact करेगी और आपको अपने Product को रिव्यु करने के लिए कहेगी लेकिन ये तभी होता है जब आपका Channel बहुत Popular हो जाता है आपके पास अच्छे संख्या में Subscribers और Viewers होते हैं.
3. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों Affiliate Marketing बारे में मैंने हालाँकि ऊपर भी बात की है थोड़ा बहुत लेकिन चलो अब इसे थोड़ा Details में जानते हैं:-
Affiliate marketing एक Program होता है जो बहुत ही बड़ी -बड़ी Companies चलाती हैं ताकि उनके Product या Service का Promote हो जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि. चलो Affiliate marketing तो आप समझ गए लेकिन आप कैसे इसके जरिये पैसे कमा सकते हो ? वो जान लेते है.
सबसे पहले आपको कोई Niche चुनना होगा की आप किस Product या Service के बारे में बढ़िया रिव्यु दे सकते हो फिर आपको उस Niche पर Website बनानी होगी और उस पर Article लिखने होंगे. जब लोग आपके Website पर उन Article को पढ़ने आएंगे मतलब की आपके Website पर Traffic आना शुरू हो जायेगा. तब आप अपने Traffic से समन्धित Affiliate Product चलाने वाली Company को Join करें और वहां से जो Product के बैनर कोड होते हैं उसे अपने Blog पर लगा सकते है.
दोस्तों अब जब भी कोई Audience आपके Blog पर आकर उस बैनर कोड पर Click करके कोई Product Buy करेगा तो आपको मिलेगा Commison जो की काफी अच्छा होता है.
4. Product Sell करके पैसे कैसे कमाये

दोस्तों क्या आपको पता है जितनी भी बड़ी -बड़ी E -Commerce Companies आज हैं जैसे- Amazon,Flipkart इनकी Sites पर जो भी Products लगा होता है ये इनका नहीं बल्कि किसी और का होता है मतलब की जो बड़े -बड़े Manufactures, Sellers या हम जैसे आम लोगों का ही वो Product होता है ये सभी Companies तो बस एक Online Platform पर हैं जिनके जरिये Product को sell किया जाता है.
खुद अपने Product को इन सभी बड़े -बड़े E -Commerce Company के जरिये बेच सकते हो और पैसा कमा सकते हो. मै आपको बताऊ की लोगों ने अपनी अच्छी -से -अच्छी जॉब को छोड़कर ये काम शुरू किया और आज बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं और खुश हैं.
5. E -commerce Website बनाकर पैसे कैसे कमाये

दोस्तों यदि आपके पास थोड़ा सा Budget है या फिर आप कुछ दोस्तों के साथ मिलकर भी अपना खुद का E -Commerce Business शुरू कर सकते हो जहाँ या तो आप आस -पास के Sellers से Connected करके उनके Product को अपनी Website पर लगाओ और उसका Promotion करो या फिर खुद का ही कोई Product को Website बनाकर Sell करो.
यकीन मानिये यदि आप धैर्य के साथ और लगन से काम करोगे तो आपको आने वाले दिनों में बढ़िया समन्धित मिलेगा और आप अच्छा -खासा पैसा कमा सकते हो.
6. Application से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आपको Blogging ,Youtube से काफी Hard लग रहा है पैसा कमाना ,तो आप काफी Application के जरिये भी बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हो.
क्या आप जानते है करीब 60 से भी ज्यादा आज के टाइम पर Google Play Store में ऐसे Applications मौजूद है न जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हो वो भी सिर्फ अपने Smartphone से ही जो की आजकल सबके पास होता ही है.
7. Digital Marketing Agency से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों जैसे की हम सब जानते हैं की आजकल हर कोई अपना Business का Promotion Internet के जरिये ही करते हैं जिसके लिए जरुरत होती है Website की और उसे Online Promote करने की.
इसलिए आजकल Digital Marketing Expert की Demand Market में बहुत ज्यादा है तो अगर आप Website Build,SEO ,SEM की Knowledge रखते हो या फिर आप सीख भी सकते हो जिसके बाद आप खुद की एक Digital Marketing Agency Website बना सकते हो और फिर Client के Project पर काम करके काफी अच्छा ऐसा कमा सकते हो. दोस्तों अभी मे आपको बताया है को:- Online Paise Kaise Kamaye के बारेमे.
8. Online Tuition से पैसे कैसे कमाये

क्या आपने Udemy, Unacademy इनका नाम सुना है जरूर कुछ लोगों ने तो सुना ही होगा ये असलमे ए सब Online Learning Platform हैं जहाँ से आप काफी कुछ Computer से साम्नाधित या Competitoive Program से समन्धित काफी कुछ Online सीख सकते हो.
दोस्तों लेकिन ये Online Platform सिर्फ Online सीखने के लिए नहीं बल्कि अगर आपको जैसे को:- Web Design ,Graphics Design ऐसी चीज़ों की बढ़िया जानकरी है तो आप Partner इनके साथ Join होकर Online लोगों सीखा भी सकते हो और पैसे कमा सकते हो.
9. Photos sell करके पैसे कमाये

अपने काफी सारी Photos Sites देखी होगी जैसे Shutterstock आदि. तो अगर आप Creative Mind वाले हो और आपको Photo Click करना पसंद है तो आप किसी भी थीम को लेकर Photo Click करें और इन Sites पर जाकर Submit कर दो अगर वो आपके Photos को Select कर लेते हैं तो आपको उसके अच्छे पैसे भी मिलते हैं.
10. Freelance काम करके पैसे कैसे कमाये

आजकी समयपर Online ऐसे बहुत से Platforms हैं जो Freelance काम देते यहीं जैसे:- Fiverr ,Upwork आदि . अगर आप अच्छे Graphics Designer हो या कोई भी Computer से समन्धित काम का जिसमे आप Export हो तो आप इन सभी Sites से काम लेके बढ़िया Amounts में पैसा Income कर सकते हो वो भी घर पर ही बैठे -बैठे.
ये थे वो 10 तरीके जिससे आप Online पैसे कमा सकते हो और अगर मैं कुछ और Idea की बात करूँ तो कंटेंट राइटिंग भी आप कर सकते हो काफी सारे Website या Blog हैं जिनको Content राइटर की जरुरत रहती है हमेशा आप उनके लिए Article लिखकर पैसा कमा सकते हो या फिर आप खुद की E-Book लिखकर उसे Amazon की Site पर Sell कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की Online Paise Kaise Kamaye 2021 तो अगर आपके मन में इससे जुरे कोई भी सबल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, मई उसके जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.
Likes on Instagram can improve your brand’s engagement numbers. When you buy Instagram likes you get more engagement on your profile which means more reputation.
famoid come on yeah buy hacklink famoid web site.
famoid come on yeah buy hacklink famoid web site.
Application vala kuch samj nai aaya vaps bata sakt h koi vidio ki madad s
sure bro
Very Useful Knowledge Share Kiya H Bhai Aapne.
Kya Aap Bta Sakte H
Ki Free Hosting Kaise Le
bro blogging field me success hona hai to free pe mat jao investment kroge to hi kuch kar skte haior ham aapko galt slah nhi de skte hai isse achha aap blogger pe ja sakte hai
pubg kr version
bro compleate type kijiye kya khna chahte ho
भाई साहब क्या पोस्ट लिखा है भाई.
बहुत अच्छा पोस्ट है भाई.
Thanks You Dear
good to read such a nice article thanks for information.
nice
Nice article sir
Thanks, dear