NDA Kya Hai 2021 : दोस्तों देशभक्ति हर किसी के दिल में होती है But हर कोई जाकर देश की सेवा Border पर नहीं कर सकता. But जो इसके लिए जुनूनी होते हैं और देश के लिए मर मिटना चाहते हैं वह सेना में भर्ती होना चाहते हैं और इसीलिए एनडीए क्या है What is NDA और इस की तैयारी कैसे करते हैं यह जानने को काफी Excited होते हैं.
जो भी इंसान भारतीय वायु सेना, थल सेना Army या फिर Indian नेवी में भर्ती लेना चाहते हैं वह भी अच्छे पोस्ट पर तो उन्हें इस Exams की तैयारी करनी होती है और फिर इसमें पास करना पड़ता है. बहुत से बच्चे जो 12 वीं पास हो जाते हैं वह इस Exams के बारे में जरूर जानते हैं की (How to Join NDA after 12Th in) और इसे कैसे 12वीं के बाद ज्वाइन कर सकते हैं.
दोस्तों एनडीए के लिए Qualification कितनी होनी चाहिए अक्सर लोगों को मालूम नहीं होता और जिन्हें मालूम होता है वह यह जानने का इरादा रखते हैं कि NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करें. आगे इस पोस्ट के माध्यम से हम यह भी जानेंगे कि NDA का फुल फॉर्म क्या होता है Full form of NDA .
तो चलिए अब जान लेते हैं कि What is NDA in Hindi और इसे ज्वाइन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और इसे कैसे ज्वाइन करें.
Table of Contents
NDA Kya Hai

NDA भारत का सबसे प्रमुख जॉइन Training Institution है जो भारतीय आर्म्ड फोर्सेस के लिए Junior Officer को तैयार करने का काम करती है. NDA युवा पुरुषों को Training देता है जो आर्म्ड फोर्सेस को अपने Career के रूप में चुनते हैं.
इस Training में छात्रों को फ्यूचर में युद्ध क्षेत्रों की चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी Mindset नैतिकता और शारीरिक विशेषताओं से लैस करता है.दोस्तों Them Science, Technology, कला और दूसरे Military विषयों के बारे में अच्छी शिक्षा दी जाती है.
जब उनका 3 सालों का कोर्स समाप्त हो जाता है जो कि 6 Manth के सेमेस्टर में बटा हुआ होता है, तो 1 कैडेट को Jawaharlal यूनिवर्सिटी JNU से ग्रेजुएशन की उपाधि से सम्मानित किया जाता है.
इस कोर्स के दौरान यानि NDA में 3 साल बिताने के बाद में एक स्टूडेंट Potential Officerऔर As a Gentleman बनकर निकलता है.
3 Year पूरे कर लेने के बाद उन्हें 1 Year की ट्रेनिंग के लिए आर्मी कैडेट को IMA, Naval कैडेट को 1 Year के लिए Naval अकैडमी और एयर फोर्स कैडेट को हैदराबाद में डेढ़ Year के लिए एयर फोर्स अकैडमी भेज दिया जाता है.
एनडीए का एग्जाम Union Public Service Commission (UPSC) करवाती है.
Indian Army, Indian Navy,और इंडियन फोर्स में Recruitment करने के लिए नेशनल डिफेंस Academy द्वारा एनडीए इनट्रेंस एग्जाम हर Year दो बार कराई जाती है.
जो कि ज्यादातर April And Septemberके महीने में होता है.
Successfully 3 Years पूरा कर लेने के बाद एक आर्मी कैडेट को देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी में भेज दिया जाता है.
दोस्तों नॉवेल कैडेट्स को इंडियन नेवल Academy जोकि Ezhimala में है वहां पर भेज दिया जाता है.
जो वायु सेना कैडेट होते हैं पुणे Academy के एयर फोर्स अकैडमी में प्रोसीड कर दिया जाता है.
Full Form of NDA
NATIONAL DEFENCE ACADEMY
राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी में शामिल होने के लिए एक Candidate को Union Public Service कमीशन द्वारा आयोजित एंट्रेंस Examination में बैठना होगा.
अप्रैल और September के महीने में इसके दो बार एग्जाम होते हैं यानी के साल में दो बार इसके एग्जाम को कंडक्ट किया जाता है जिसमें आपको Present होना जरूरी है.
जो भी Candidate इस Exams के लिए अप्लाई करना चाहता है उसे Unmarried होना चाहिए.
NDA में शामिल होने के लिए SSB, Medical, और फिर बाद में मेरिट लिस्ट में होना जरूरी है.
दोस्तों मैं यहां पर आप को संक्षिप्त में इस लिस्ट में सभी Qualifications के बारे में बता रहा हूं उसके बाद इसे हम नीचे Detailed से जानेंगे.
Eligibility क्राइटेरिया योग्यता क्वालिफिकेशन इंडियन आर्मी के लिए 10+2 होना अनिवार्य और एयर फोर्स नेवी के लिए इसमें Physics और Mathematics साथ में पढ़ना जरूरी है.Age limit (आयु सीमा)16.5 – 19 सालMarital statusUnmarriedHeight (लंबाई)157.5-162.5 cmsExam Conducted By Union Public Service CommissionExam DateJan- April और Sep – OctTraining DateJan और JulyTraining AcademyNational Defence Academy, Khadakwasla, Pune Maharshtra
NDA एग्जाम के लिए योग्यता
जो भी लोग इस Exams के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें यह जानना जरूरी है कि इस Exams के पहले वह कौन सी Eligibility है जिसके आधार पर इसमें शामिल होने का मौका दिया जाता है.अगर इनमें से आप में किसी भी चीज की कमी होती है तो फिर आप इसका Exam नहीं लिख सकते हैं.
पहली बात तो यह है कि जो भी Candidate इस एग्जाम में होना चाहते हैं वह Single होने चाहिए यानी के शादीशुदा लोग इसके लिए application नहीं कर सकते हैं.
कैंडिडेट जो 10+2 में Science स्ट्रीम के साथ फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ में 60% से ऊपर नंबर ला चुके हैं वहीं इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह योग्यता Indian एयर फोर्स और इंडियन नेवी के लिए mandatory है. जबकि थल सेना के लिए इसकी जरूरत नहीं है But 10+2 सभी के लिए जरूर होना चाहिए.क्योंकि यह एक रक्षा संस्थान है इसीलिए इसमें आने वाले कैंडिडेट को Physically फिट होना चाहिए.
NDA के लिए आयु सीमा
अगर आप की उम्र 16.5 Year से 19 Year के बीच में है तो फिर आप की उम्र NDA के लिए अप्लाई करने के लिए सही है.
NDA Physical Requirement क्या है?
NDA के माध्यम से आर्म्ड Forces में शामिल होना काफी अच्छा तरीका है लेकिन But इसके लिए Service Selection बोर्ड Medical Examination करती है जिसमें बोर्ड ऑफ सर्विस Medical Officer सारे टेस्ट करते हैं.
इसीलिए इस Medical Examinationसे पहले ही Candidates को यह सलाह दे दिया जाता है कि जो छोटे-मोटे शारीरिक समस्याएं या फिर बीमारियां हैं तो ठीक कराले.
दोस्तों Usually पर लोगों में इस टेस्ट के दौरान पाए जाने वाले समस्याएं Wax (Ears), Devaited Nasal Septum, Hydrocele इत्यादि है.
Candidate को अच्छे से शारीरिक और mental Health में होना चाहिए और किसी भी बीमारी, विकलांगता, से मुक्त होना चाहिए जो सैन्य कर्तव्य को Efficiently पूरा कर सके.
किसी भी तरह का शारीरिक दोष या कम वजन नहीं होना चाहिए. Candidate को मोटापे से भी ग्रस्त नहीं होना चाहिए.
हड्डियों या जोड़ों में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
Height (लंबाई):
Candidate की कम से कम हाइट 157.5 cms है. एयर फोर्स के लिए 162.5 Centimeter होना जरूरी है.
गोरखा और भारत के उत्तर पूर्वी राज्य में रहने वाले लोगों के लिए, गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियों से जुड़े व्यक्तियों के लिए, कम से कम हाइट मिनिमम हाइट से 5 Centimeter कम तक रहना अनिवार्य है.
Lakshdeep में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए कम से कम हाइट से 2 Centimeter कम की जा सकती है.
Chest (सीना):
इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले Candidate की छाती अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए. पूरी तरह से फैली हुई छाती 81 Centimeter से कम नहीं होनी चाहिए.
सांस लेने के बाद छाती कम से कम 5 Candidate फैलनी चाहिए इससे कम नहीं होनी चाहिए. सीने के अंदर की किसी भी समस्या तो पता लगाने के लिए एक्सरे अनिवार्य है जो कि हर Candidate का किया जाएगा.
Visual standard या Eye test:
Candidate को दूरदृष्टि चार्ट में 6/6 बेहतर आंख में 6/9 बदतर आंखों में चश्मे या बिना चश्मे के पढ़ने में सक्षम में चाहिए. एक उम्मीदवार को लाल और हरे रंग को पहचानने में सक्षम होना चाहिए.
इसके अलावा Candidate को एक प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा जिस पर यह Certified होगा कि उसका या उसके Family का कोई सदस्य Congenital रतौंधी से पीड़ित नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने रिफ्रैक्टिव एरर में सुधार करने के लिए लेजर सर्जरी की है वह भी रक्षा सेवाओं के लिए नहीं चुने जाएंगे.
Physical Eligibility
दोस्तों उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि नीचे दिए गए Eligibility के अनुसार अपने शरीर को फिट रखने की कोशिश करें ताकि एग्जाम में Qualified कर सकें.
Skipping
दौड़ में 2.4 Kilometer 15 मिनट में पूरा करना जरूरी है.
पुशअप्स और सेटअप कम से कम एक बार में 20 करना जरूरी है.
Chin ups कम से कम 8
Rope Climbing यानी की रस्सी से कम से कम 3 से 4 मीटर चढ़ाई करने की क्षमता होनी चाहिए.
NDA की तैयारी कैसे करें?
जो भी स्टूडेंट NDA के एग्जाम में बैठना चाहते हैं तो उन्हें हम नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं जिसके जरिए वह अच्छे से इसकी तैयारी कर सकते हैं.उम्मीदवारों को अपना गोल फिक्स कर लेना चाहिए और अपनी तैयारी जल्द से जल्द शुरू करनी चाहिए.जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए गंभीर है उन्हें अपनी बोर्ड परीक्षा के बाद ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि उन्हें दूसरे छात्रों के Compared ज्यादा फायदा हो सके.
हर Candidate को एनडीए के सिलेबस को समझना चाहिए और उन्हें हर विषय को कवर करने के लिए एक Time Table बनाकर उसे डेली रूटीन के रूप में फॉलो करना चाहिए.कैंडिडेट को हर Subject की बेसिक अच्छे से तैयारी करनी चाहिए. उन्हें क्लास 6th से 12th तक की पुस्तकों को भी एक बार Revise कर लेना है.
इस परीक्षा की तैयारी में एक सबसे Important कार्य करना है की English को इंप्रूव कर लेना है. इसके लिए आपको हर रोज न्यूज़ पेपर Reading है. इसके अलावा अब हर रोज इंग्लिश ग्रामर और नए English वर्ड तैयार करने है.
दोस्तों जो सही तरीके से इस Exams का तैयारी करना चाहते हैं उन्हें पिछले वर्षों की आए हुए Questions की क्वेश्चन बैंक भी इकट्ठा कर लेना. पहले पूछे गए Questions को हल करने की कोशिश करें इससे आपके स्केल में काफी सुधार होगी और क्वेश्चन सॉल्व करने में Confidence भी बढ़ेगा.
हर कैंडिडेट को अपने कमजोर सब्जेक्ट को ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अब जिस भी सब्जेक्ट में कमजोर है उस पर अलग से Time दें इसका मतलब यह नहीं कि आप दूसरे विषयों को छोड़ दें बल्कि आपको टाइम मैनेजमेंट का सही तरीके से करना.
NDA का सिलेबस
इसमें लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं इससे पहला Mathematics और दूसरा होता है जनरल एबिलिटी टेस्ट. मैथमेटिक्स पेपर में 11वीं और 12वीं क्लास के Topics को कवर किया जाता है. जबकि पेपर 2 में English और जीके Part A और Part B के रूप में होते हैं.
Paper-1Mathematics
- TrigonometryA
- Nalytical Geometry 2D and 3D
- Differential Calculus
- Integral Calculus
- Differential Equation
- Vector Algebra
- Statistics
- Algebra
- Matrices and Determinants
- Probability
Part – 2 General Ability Test
Part-A English
English पेपर Candidate के अंग्रेजी के समझ को टेस्ट करने के लिए Design किया जाता है. इसीलिए इस पेपर के अंतर्गत इन Topics से टेस्ट लिया जाता है.
- Grammar and Usage
- Vocabulary
- Comprehension
Part-B General Knowledge
सामान्य विज्ञान की जांच करने के लिए इन सब्जेक्ट से Question पूछे जाते हैं.
- General science
- Social Studies
- Geography
- Physics
- Chemistry
- Current events
NDA के बाद सैलेरी
जो उम्मीदवार NDA की नौकरियों के लिए चुने जाते हैं, वे विभिन्न पुरस्कारों और Allowances के लिए योग्य होते हैं. यहां, हम आपको NDA के पदों के अनुसार मिलने वाली सैलरी के बारे में.
Positional ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला स्तिपेंड =56,100
Monthly 56,100-1,775,00
MonthCaptain 61300 – 1,93,900/
MonthMajor 69,400 – 2,07,200/
MonthLieutenantColonelb1,21,200-2,12,400
MonthColonel 1,30,600 –2,15,900/monthBrigadier 1,39,600 – 2,17,600/MonthMajor General 1,44,200 – 2,18,200/MonthLt. General HAG Scale1,82,200 – 2,24,100/
MonthArmy Cdr/ Lt Gen(NFSG)2,50,000/Month
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की NDA Kya Hai 2021 तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी NDA Kya Hai सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.