Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye 2021 : दोस्तों Jio Phone भारत का सबसे Cheap Smartphone हैं जिसमें आप किसी भी स्मार्टफोन की तरह Internet व बाक़ी चीजे उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको Jio Phone Me Google Account जिसें Gmail Id कहते है उसकी जरुरत होता है.
यदि आप Internet उपयोग करते है तो आपको Google की कई सारी Service की आवश्यकता होती हैं और Jio Phone में Google Account के बिना आप Internet का सही तरह से उपयोग नहीं कर पायेगें.
दोस्तों इसलिए आपको Google Account या फिर कहे Gmail ID की जरूरत पड़ेंगी क्योंकि इसके एक ही एकाउंट से आप Google की लगभग सभी सर्विस का इस्तेमाल आसनी से कर सकते हैं इसलिए आपको Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye की पूरी Information होनी चाहिए.
Google Account क्यों जरुरी है?
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं Feature Phone की दुनिया में जिओ फ़ोन ने अलग ही पहचान बनाई हुई है और बहुत बड़ी संख्या में लोग इस फ़ोन को इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
यदि आप इस फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा की इस फ़ोन से आप बहुत से ऐसे काम कर सकते हैं जिसकी किसी ने असा भी नही की थी जैसे की :-
दोस्तों ठीक इसी तरह हम 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले वाले Jio Smartphone से गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं अगर आपको जीमेल आई डी नही बनी है तो आपको Gmail ID बना लेनी चाहिए क्योंकि जीमेल आई डी की वजह से ही हम Google की सर्विसेज का उपयोग कर पाएंगे.
यदि आपके Google Account नही है तो आप Youtube पर किसी Video को न तो लाइक कर सकते हो और न ही उस पर Comments कर सकते हो. यदि आप अपना Youtube Channel बनाना चाहते हैं तो आपके पास Jio Phone में Google Account होना ही चाहिए .
दोस्तों बहुत से लोगों को जिओ फ़ोन में Google Account और जीमेल Account Create करने का तरीका नही पता होता है जिस वजह से उनको गूगल की Services को इस्तेमाल करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
यदि आप भी उनमे से एक हैं जिनको Jio Phone गूगल अकाउंट और जीमेल अकाउंट क्रिएट करने का तरीका नही पता है तो अब आपको ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा क्योंकि यहाँ पर Step By Step जिओ फ़ोन में Gmail Id Create करना की पूरी Information प्रदान की गयी है. तो चलिए जान लेते है :-
Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye 2021

दोस्तों Jio Phone से Gmail Id बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है आप जिस भी Mobile Number से जीमेल आई डी बनाना चाहते हैं वो उस Time आपके पास होना चाहिए.
आपको बता दूँ जब हम अपनी Gmail ID बना लेते हैं तो हमारा गूगल अकाउंट अपने आप बन जाता है। या फिर यूँ कहें की जब हम Google Account बना लेते हैं तो हमारी Gmail Id अपने आप बन जाती है.
- STEP 1 :- दोस्तों सबसे पहले अपना Jio Browser Open करें .
- STEP 2 :- अब Gmail.com लिखकर Search करें और पहली Website पर Click करें .
- STEP 3 :- Create an Account पर Click करें.
- STEP 4 :- दोस्तों इसके बाद आप अपना First Name और Last Name डालें .
- STEP 5 :- अब Username में आपको वो Name डालना होता है जिससे आप Gmail ID बनाना चाहते हो. जैसे Babablogging@gmail.com
- STEP 6 :- यदि आपके Name से वो Gmail Id किसी ने पहले बना ली है तो आप अपने नाम के आगे कोई Number भी लगा सकते हो जैसे की :- Babablogging123@gmail.com
- STEP 7 :- Password डालें और फिर से वही password “Confirm” वाले Box में डालें और Next Button पर Click करें.
- STEP 8 :- दोस्तों इसके बाद अपनी Gmail ID दिख जाएगी उसको किसी जगह पर Note का लें और उसके नीचे Mobile Number डालें .
- STEP 9 :- अब Date of Birth Select करें, Gender सेलेक्ट करें और Next बटन पर Click करें और उसके बाद Send बटन पर Click करें.
- STEP 10 :- आपके द्वारा दिए हुए Mobile Number पर Verification के लिए 6 Digits का Code आएगा.
- STEP 11 :- 6 Digits का Code डालें और Done पर क्लिक करके Verify पर Click कर दें और उसके बाद Yes I”am In पर Click कर दें.
- STEP 12 :- दोस्तों इसके बाद आपके सामने Google की Policy और Conditions आपके सामने दिखाई देगी उसके नीचे आपको I agree वाले Button पर Click कर देना है.
अब I agree पर करते ही आपका Google account और Gmail Id बन जाएगी और आप Automatic उस Gmail Id से Login भी हो जाओगे इस तरह आप आसानी से Jio Phone Me Google Account बना सकते हो और अपनी Gmail Id तथा Password से कहीं पर भी Login कर सकते है.
दोस्तों इसी तरह से ही यदि आप Youtube पर Like, Comment नही कर पा रहे हो तो आपको ऐसा करने के लिए Google Account से Sign करने के लिए बोला जा रहा होगा आपको इसी Gmail और Password से Login कर लेना है इसके बाद आप Youtube Video पर Like, Comment कर सकते है आपको इस Post Jio Phone में Google Account बनाने का तरीका अच्छे से समझ आ गया होगा.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Jio Phone Me Google Account Kaise Banaye) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.