Jameen Napne Wala Apps : दोस्तों जब हमें किसी जगह या खेत को नापना होता था। तो हम फीते की सहायता से जमीन- खेत आदि को नापते है। लेकिन दोस्तो जब हमें किसी बड़ी जगह को नापना होता है तो हमें काफी मेहनत करना पड़ता है,तथा इसमें समय भी लगता है। लेकिन जैसे जैसे समय बीत रहा है।आधुनिक युग में नए-नए टेक्नोलॉजी का विकास होता जा रहा है।
आज के समय में किसी जमीन या खेत को नापने के लिए हम अपने मोबाइल फोन का भी उपयोग कर सकते हैं, तथा बड़े आसानी के साथ जमीन को नाप सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ एप्स को डाउनलोड करना होगा. जिसमें आप बड़े आसानी के साथ किसी जमीन या खेत को नाप सकते हैं।
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम Jameen Napne Wala Apps के बारे में जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे कि ऐसा कौन-कौन से Apps हैं, जिनके उपयोग से हम जमीन नाप सकते हैं, और हम किस तरह से इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो दोस्तों यदि आपको इसके बारे में जानकारी हासिल करना हो तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Jameen Napne Wala Apps – जमीन नापने वाला ऍप्स

दोस्तों जमीन नापने वाले कई सारे ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने जमीन को बड़े आसानी के साथ नाप सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री है, इसे आप डाउनलोड करके मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं तथा अपने काम को आसान बना सकते हैं।
GPS Fields Area Measure

यह ऐप किसी भी दूरी को नापने के लिए काफी प्रसिद्ध और बढ़िया app माना जाता है। GPS Fields Area ऐप को एक स्मार्ट एप की तरह माना जाता है, क्योंकि इसके कार्य काफी स्मार्ट है, और इस ऐप का उपयोग कोई भी व्यक्ति जिसको मोबाइल चलाने की सामान्य जानकारी हो वह इसे उपयोग में ले सकता है।
यह ऐप आपके मोबाइल में उपस्थित GPS की सहायता से किसी भी दूरी या एरिया को नापने का कार्य करता है दोस्तों आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं,
इसमे उसकी प्रारंभिक तथा अंत बिंदु तक का चयन करना होगा तथा मोबाइल में दिए गए माप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह ऐप बड़े आसानी के साथ एरिया को नाप देता है।
यह ऐप उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें बार-बार किसी एरिया या खेत को नापना होता है क्योंकि इसके सहायता से वह बड़े आसानी के साथ किसी बड़े एरिया या खेत को नाप सकते हैं।
Map Area Calulator

यह बेहतरीन app किसी एरिया यह जमीन को नापने के लिए कभी अच्छी App है। इसमें आप किसी भी एरिया या जमीन को सटीक नाप सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप काफी आसानी के साथ किसी भी एरिया की जमीन को नाप सकते हैं इसके लिए आपको इस एप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
इस ऐप में किसी जमीन को नापने के लिए आपको इसमें जमीन खोज कर उससे कुछ पॉइंट के जरिए चुनना होता है उसके बाद यह ऐप पूरे एरिया को कवर करके जमीन कितना लंबा-चौड़ा है यह बड़े आसानी के साथ बता देता है।
दोस्तों इस ऐप को चलाने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. क्योंकि यह ऐप पूर्णता इंटरनेट पर ही चलता है. जब आप इस ऐप की सहायता से किसी एरिया को नापते हैं. तो आप उस एरिया के बारे में बताएंगे गये रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं.तथा उसे अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
दोस्तों यह ऐप एरिया नापने के लिए काफी अच्छा ऐप है और आप इसका उपयोग अपने मोबाइल में इंटरनेट की सहायता से कर सकते हैं।
Area Calculator

यह भी प्ले स्टोर पर काफी डाउनलोड होने वाला app है. तथा एरिया नापने के लिए काफी अच्छा ऐप है दोस्तों इस ऐप की सहायता से आप कुछ मिनटों के अंदर ही आसानी के साथ किसी क्षेत्र को नाप सकते हैं।
बस आपको जिस क्षेत्र को नापना है. उसको इस ऐप में सिलेक्ट करें तथा जहां से जहां तक के क्षेत्र का मापन करना हो उसे बिंदु के माध्यम से जोड़ें।
इतना करते ही आपको आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र की पूरी जानकारी मिल जाती है तथा आप उस जानकारी को किसी भी जगह साझा भी कर सकते हैं।
यह App प्ले स्टोर में मौजूद है.जिसे आप किसी भी स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना चाहिए ।
Area calculator For Land

यह किसी भी एरिया को नापने के लिए एक कैलकुलेटर की भांति कार्य करता है तथा यह आपके मोबाइल में मैप की सहायता से कार्य करता है. इस ऐप में आप मेप की सहायता से अपने क्षेत्र के किसी भी एरिया को सेलेक्ट करके उसे बड़े आसानी के साथ कुछ ही मिनटों में नाप सकते हैं।
इस ऐप में एरिया नापने के लिए आपको क्षेत्र के एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक सिलेक्ट करना होता है जब आप सिलेक्ट कर लेते हैं, तो यह बड़े आसानी के साथ आपके एरिया की नपाई कर देता है। यह ऐप आपको काफी सटीक जानकारी देता है।
इस ऐप को आप प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं, तथा अपने मोबाइल में इंटरनेट की सहायता से किसी भी क्षेत्र या एरिया को नाप सकते हैं।
Land Calculator

यह ऐप किसी भी इंजीनियर,फील्ड वर्कर , किसानों के लिए काफी बढ़िया ऐप है जिसकी सहायता से यह लोग आसानी के साथ किसी भी जमीन या एरिया को नाप सकते हैं।
इस ऐप की सहायता से आप किसी भी एरिया की लंबाई-चौड़ाई-ऊंचाई को काफी आसानी के साथ नाप सकते हैं।
यह प्ले स्टोर में मौजूद है, और काफी लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है तथा यह भी एक सटीक जानकारी देने वाला ऐप है जिसकी सहायता से आप आसानी के साथ किसी भी एरिया को नाप सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तो इस पोस्ट में आपने Top 5 Jameen Napne Wala Apps के बारे में जानकारी हासिल की। जो कि समय-समय पर काम आते रहते हैं। इस ऐप की सहायता से आप किसी भी एरिया को आसानी के साथ नाप सकते हैं।
यह आपके मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के द्वारा उस एरिया को नापने में मदद करता है। आज के इस आधुनिक युग में आपको इन ऐप का उपयोग करना चाहिए। जिससे आप अपना कार्य काफी आसानी के साथ और जल्दी कर सकते हैं। इसलिए आपको यदि किसी तरह का कोई मापन करना हो तो इन ऐप का उपयोग जरूर करे।
दोस्तो आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। तथा अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न और नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर उसे हम आपके प्रश्नों का उत्तर अवश्य देंगे।