Google Adsense Approval Trick In Hindi 2020 – 2021 : दोस्तों ज्यादातर Bloggers Internet पर एही Search करते रहते है की:- Google Adsense Approval Trick 2020 – 2021. वो सवी अपने पहले बार में Adsense Approval नहीं ले पाते हैं और इससे परेशान होकर Adsense Buy करनेकी मजबूर होते हैं या फिर कोई कोई Blogging से Leave करदेते है.
Or अपने Blog से पैसे कमाना हर New Blogger का Dream है और इसके लिए Google AdSense सबसे बेहतर Monetization तरीका है. लेकिन AdSense Approval लेना इतना Easy नहीं है, खासकर New Blogger के लिए. इसका कारण है हमें Adsense की पालिसी के बारे में पूरा चीज नहीं होता है, जिसके वजह से हमारा Reject हो जाता है.
दोस्तों आज मैं आपसे Google Adsense Approval Trick 2020 – 2021 के बारे में बताने वाला हूं जिसे Step By Step Follow करके आप भी मेरी तरह अपने Blog या Website पर Adsense Approval करा सकते हैं.
Table of Contents
Google Adsense क्या है?
यह Advertisements Program Google द्वारा मिड 2003 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में यह Internet पर सबसे Popular Advertisements Program है. यह Webmasters और Site Owners को अपने Traffic का Monetize करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है.
AdSense एक मुफ़्त, सरल तरीका है, जो आपकी Online Content के आगे Advertisements प्रदर्शित करके पैसे कमाने का है. AdSense के साथ, आप अपनी Site के आगंतुकों के लिए Content और आकर्षक Advertisements दिखा सकते हैं और यहां तक कि अपनी Site से मिलान करने के लिए Advertisements के रूप और स्वरूप को भी Customize कर सकते हैं.
आपकी Website के Traffic को Monetize करने के कई तरीके हैं, और उनमें से अधिकांश आपकी Website पर आने वाले लोगों के लिए तृतीय-पक्ष उत्पादों या सेवाओं के Advertisements से संबंधित हैं. ऐसे कई Advertisements Program हैं जो आजकल आपको पैसे कमाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन सबसे Popular Google AdSense है.
Google Adsense कैसे काम करते हैं?
Google Adsense का काम करने का तरीका उतना कठिन नहीं है यह बहुत ही आसान तरीके से काम करता है. आप एक AdSense खाता बनाते हैं, अपनी Website के पन्नों में थोड़ी मात्रा में कोड डालें – और आपको इसे शुरू करना होगा. Google आपके Page पर लक्षित Advertisements प्रदर्शित करेगा जो या तो आपके स्वामित्व की एल्गोरिदम के आधार पर आपकी Website की सामग्री या उपयोगकर्ताओं की पिछली खोजों के लिए प्रासंगिक हैं.
आपकी Website के आगंतुक उन Advertisements पर Click करना शुरू कर देंगे और सबसे अच्छा हिस्सा – आपको इसके लिए Pay किया जाएगा. Google AdSense एक Cost-Per-Click और Revenue-Sharing के आधार पर काम करता है. इसका मतलब है कि आपका मुख्य कार्य उन Advertisements को अधिक से ज्यादा Click प्रदान करना होगा.
Google Adsense Approval Trick In Hindi 2020 – 2021
दोस्तों आपको पता होगा कि भारत जैसे देशो में Google Adsense Approval के लिए आपका Blog या Website को 6 Months पुराना होना चाहिए. लेकिन दोस्तों मैंने Only 2 Months के अंदर अपने Blog Babablogging को Adsense Approved करा लिया है.
कैसे मैंने यह 2 Months इस Blog पर Work किया है और कौन से Trick आपको Step By Step Follow करने हैं अपने Blog या Website पर Google Adsense Approval कर सकते हो.
1. Custom और TLD Domain इस्तेमाल करे
दोस्तों Babablogging यह Blog मैंने WordPress पर बनाया है. सबसे पहले पहले मैंने Godaddy से Domain खरीदा और WordPress पर Blog Created करने के बाद उसमें Custom domain Setup कर दिया. यदि आपका Blogspot में ब्लॉग है तो सबसे पहले आप अपने Blog पर custom domain का इस्तेमाल करें. क्योंकि इससे आपके Blog पर Fast Adsense का Approval मिल जाता है और आपको जो Adsense account मिलता है वह Non-होस्टेड Adsense अकाउंट होते है.
दोस्तों आप Godaddy, Bigrock आदि जैसे Websites से काम price में अपने Blog या Website के लिए Domain खरीद सकते हैं और अपने Blogspot Blog पर Custom Domain और TLD Domain Add कर सकते हैं और हमेशा .com, .in, .org, .net जैसे Top level Domain का इस्तेमाल करें. दोस्तों यदि आप .xyz जैसे मुफ़्त Domain Name या Sub Domain का इस्तेमाल करेंगे तो आपका Adsense Approved नहीं होगा.
2. Unique और Quality Content लिखें
दोस्तों ज्यादातर Blogger इस Trick को Step By Step Follow करने में फ़ैल हो जाते हैं, जिसके वजह से उनके blog पर Adsense Approval नहीं हो पाता है और आप जो भी Content या Article लिखते हैं वह आपका Unique और Quality होना चाहिए मतलब आपका Article किसी से भी Copy Paste ना किया गया हो. ज्यादातर New Blogger दूसरे Blogs से थोड़ा-थोड़ा Article Copy Paste करके New Article बना लेते हैं, जिससे Google Easily से पकड़ लेता है और उन Blog या Website को Approval नहीं करता है.
Unique Content के साथ साथ Article में अच्छा Headings और Sub Headings हो, grammar और spelling mistakes होना नहीं चाहिए, Article, अच्छा और Qualifyfull होना चाहिए. यदि आपको अच्छे High Quality Content लिखना नहीं आता है, तो आप ब्लॉग्गिंग में कभी भी Success नहीं हो सकते.
3. Domain Age
दोस्तों हमारा Domain Babablogging 2 Months पुराना है और मुझे उस पर Adsense का Approved मिल चुका है मेरे और एक Blog पर 1 Month के अंदर Adsense Approval हो गया था. ऐसा कोई एल दिन नहीं है जिसके बाद आप Google Adsense के लिए Apply करें. मेरे हिसाब से यदि आपका Quality Content है, तो आपको 10 Days पुराने Domain पर भी Approve मिल जाएगा.
4. Articles कितना होना चाइये
दोस्तों Google AdSense के लिए Apply करने से पहले कितने Articles होना चाहिए? इसका कोई Answer नहीं है, यह डिपेंड करता है आपके Article की लेंथ के ऊपर. यदि आप 300-400 Words का Article लिखते हैं तो आपके Blog में काम से काम 25 से 30 Articles होने चाहिए. यदि आप 500-600 Words का Article लिखते हैं तो आपके Blog में 20 से 25 Articles होने चाहिए और 1000-1200 Words से ज्यादा वाले 15 Articles लिखने होंगे.
दोस्तों जब मुझे Adsense का approval मिला तब मेरे Blog पर सिर्फ 26 Articles थे और मेरे हर Article का length 1500-2000 Words का था. आप जितने ज्यादा Words के Article लिखेंगे, आपके Website या Blog पर Adsense Approval होने के चान्सेस उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे. वरना insufficient कंटेंट की वजह से आपका एडसेंस disapprove हो जाएगा.
5. Important Pages बनाये
दोस्तों Blog या Website बनाने के बाद उसमें कुछ Important pages का होना Important है जैसे कि About us, Contact us, Disclaimer और Privacy Policy Pages. यह Pages दर्शाता है कि आप एक प्रोफेशनल है और आप Google के Policy के अनुसार Work कर रहे हैं और Internet आपको बहुत सारे ऐसे Websites मिलेंगे जहां से आप ब्लॉग के लिए यह सारे पेज Create कर सकते हैं. कई बार इन सभी Pages के बिना भी Website या Blog को Adsense का Approve मिल जाता है.
6. अच्छा सा एक Niche चुने
दोस्तों Blogger Niche को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं जबकि Adsense में Approval पाने के लिए आपको सही Niche चुनना चाहिए. जब मैंने ब्लॉग्गिंग की Starting की थी तब मेरे पहले 3 Blogs पर Adsense Approval नहीं मिला था, क्योंकि मैंने सही Niche का चुनाव नहीं किया था. आप Try कीजिए Education, Health और Technology से समन्धित Blogs बनाने की जिस पर आप को Adsense का Approve Fast मिल जाएगा.
7. कौन कौनसी Languages Support करते है?
दोस्तों Adsense सभी languages को support नहीं करता है. India में आप English, Hindi, Bengali, Tamil और Urdu Languages में Blog बनाकर उसे Adsense के द्वारा Approval करा सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी दूसरे इंडियन languages (Telugu, Marathi, Kannad, Gujarati) में Blog बनाते हैं तो उसमें आपको Adsense का Approve नहीं मिलेगा.
8. बाकि सवी Ads Networks को Remove करे
दोस्तों यदि आप भी दूसरे Ads Network जैसे Revenuehits, Popads के ads इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Google Adsense के लिए Apply करने से पहले उन एड्स को अपने Blog से Remove कर दे.
और Google Adsense अपने साथ कुछ Ads Programs के ads दिखता है की Permission देता है और कुछ Ads Networks को Support नहीं करता है. इसलिए, अपने Website या Blog से सभी ads को Remove कर दे जब आप AdSense के लिए Aplly कर रहे हैं और जब तक आपको Adsense से कोई रिप्लाई न मिले.
9. Blog पर Traffic कितना होना चाइये?
दोस्तों AdSense Approve में Traffic को लेकर कोई Rules नहीं है लेकिन, जब मैंने अपने Website या Blog को Google Adsense के लिए apply किया तब मेरे ब्लॉग पर Daily 50+ Traffic आ रहा था. लेकिन मेरे हिसाब से, यदि आपके Blog या Website पर 50+ भी traffic आ रहा है, तब भी आप Adsense Approve के लिए Apply कर सकते हैं.
दोस्तों आप Paid Traffic का इस्तेमाल कर रहे हैं या किसी illegal Source से Traffic पा रहे हैं, तो आपका AdSense Reject हो Try कीजिए आपके Blog या Website पर Social Platforms जैसे Facebook, Twitter, Youtube और Google से Organic से ज्यादा से ज्यादा Traffic आए.
10. Copyright Free Images इस्तेमाल करे
दोस्तों आपके Blog या Website पर दूसरे Blogs का Copyrighted Images नहीं होना चाहिए, खासकर Google Image से कोई भी Image Download करके उसे अपने Blog में इस्तेमाल ना करें. वरना आपका AdSense Reject हो जाएगा.
और मैं अपने ब्लॉग पर Pixabayजैसी साइट से Copyright Free Images इस्तेमाल करता हूं. इसके अलावा Canva.com के जरिए Images बनाकर उसे Blog में उपयोग करता हूं.
11. Responsive Theme और Blog Design अच्छा हो
दोस्तों AdSense Approve के लिए आपके Website या Blog का Design Normal और प्रोफेशनल होना बेहद Important है. इसके लिए अपने Website या Blog में सही Theme का इस्तेमाल करें जो कि Responsive और Mobile Friendly Template हो.
और अच्छी Template इस्तेमाल करने के साथ उसे अच्छा तरीके से Customize भी करना होगा. ज्यादातर New Blogger अपनी Template को अच्छी तरह से Customize नहीं कर पाते हैं, जिसके वजह से Website या Blog का Design अच्छा नहीं होता है.
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों वैसे में Google Adsense से हम बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं. अभी मैं आपको Google Adsense से पैसा कमाने का Main Main Points के बारे में जानकारी दूंगा. तो चलिए जान लेते हैं:-
Application
आप Application बनाके Google Adsense से पैसा कमा सकते हैं. अगर आपको Java Script या फिर Application Develop करना आता है तो आप आसानी से Application बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आपको सबसे पहले Application बनाकर उसको Published करना होगा और उसके बाद जब 1000 Downloads हो जाएगा उसके बाद आप Google Adsense से उस Application को Connected करना होगा और Monetizatio On करना होगा जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं.
अगर आपको Application बनाने नहीं आता है तो इसमें आपको घबराने की कोई बात नहीं है. ऐसे बहुत सारे Websites है जिसके माध्यम से आप अपने लिए आसानी से Application बना सकते हैं.
Blog/Website
दोस्तों दूसरा जो Google Adsense से पैसा कमाने का तरीका वह है खुद का एक Blog या फिर Website बनाकर. यानी कि आपके पास आ गए Website है और इसके लिए अगर आपकी Website कम से कम 6 Months पुराना है और आपकी Website/Blog पर अच्छा खासा Traffic आ रहा है तो आप वही तरीका इस्तेमाल करके Google Adsense से पैसा कमा सकते हैं.
इससे आपकी Blog/Website पर Advertisements आने लगेगा और उसके बाद अगर आपका कोई Visitor उस Advertisements पर Click करता है तो इससे आपको अच्छा खासा Income हो जाएगा. अगर आपका कोई Blog/Website नहीं है तो आप Free मैं एक भी पैसा ना देकर Online पर बहुत सारे Websites है जिसकी मदद से आप अपने लिए Free मैं Blog/Website बना सकते हैं.
Youtube
और सबसे अंत में जो आता है वह है Youtube. Youtube एक महासागर की तरह है. इसमें जिसको मन से इच्छा है दूसरे को सिखाने के लिए या फिर दूसरे को कुछ जानकारी देने के लिए वह Youtube का इस्तेमाल करके मायने में बहुत ही अच्छा खासा Income कर लेता है जो कि आप सोच भी नहीं सकते. आज की समय पर Youtube – Google Adsense से पैसा कमाने का Top तरीका बन गया है. अब अंदाज नहीं लगा सकते हो को एक Youtuber महीने में कितना कमाता है.
- SiteGround Hosting Kaise Kharide 2021 [Step By Step]
- Bluehost Se Hosting Kaise Kharide 2021 [Step By Step]
Youtube से पैसा कमाने के लिए आपको अपना एक Channel बनाना पड़ता है और वहां पर आपको Videos बनाके आपकी Youtube Chanel पर डाल देना है. जब आपकी 1000 Subscribers और 400 Hours का Watch Time Completed हो जाएगा उसके बाद आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हैं और इससे आपकी Videos मे Advertisements चलने लगेगा और अगर कोई उसमें Click करता है तो उस Channel Owner को उसके हिसाब से मायने में उसकी Bank Account पर पैसा भेज दिया जाता है.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Google Adsense Approval Trick In Hindi 2020 – 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Google Adsense Approval Trick In Hindi) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.