Top 7 Google AdSense Account Approval Trick : दोस्तों क्या आपको Google कि तरफ से AdSense Account Approval नहीं मिल रहा है, या फिर आपका Approval बार बार Rejected किया जा रहा है तो आपके लिए यह पोस्ट Top 7 Google AdSense Account Approval Trick in Hindi 2021 बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है.
क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे एक ही बार में AdSense approval प्राप्त किया जा सकता हैं । तो चलिए दोस्त बिना समय बर्बाद किए जान लेते हैं कि Top 7 Google AdSense Account Approval Trick in Hindi 2021
Table of Contents
Google AdSense kya hai
दोस्तों Google AdSense एक एडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम है जिससे की सन् 2004 में lunch किया गया था । यह एक Google द्वारा बनाया गया product है जो कि website, blog पे automatic text, image और video के एडवरटाइजमेंट दिखता है । YouTube & Bloggingके अंदर AdSense से ही सबसे ज्यादा पैसे कमाए जाते है, ज्यादातर Blogger & Youtuber इस पर ही Fully डिपेंड है ।
जो भी एडवर्टाइज होते हैं वह अपने व्यापार को Grow करने के लिए Google का ही उपयोग करते हैं । वह Ads के बदले Google को पैसे देते है और Google AdSense उस product या service को Ads के रूप में online promote करता है।
जिसे की हम बहुत बार ब्लॉग और यूटूब चैनल पर देखते है। इससे की दोनों और फायदा होता है । Ads देने वाली कंपनीज हर एडवरटाइजमेंट के लिए अलग-अलग prize देती है, जिससे की कमाई में भी बहुत बार अंतर देखने को मिलता है। यह सभी चीजें आपके Cpm पर निर्भर करती है ।
Google AdSense Approval न मिलने के कारण क्या-क्या हो सकतें है
दोस्तों आपको शायद पता नहीं होगा लेकिन Approval न मिलने के बहुत सारे कारण होते हैं जिनसे आप अपरिचित हैं जैसे कि AdSense के द्वारा मिलने वाला Code सही जगह पर ना लगाया हो या फिर यदि आपके पास पहले से कोई भी AdSense Account है तो आपको दुसरी बार कभी भी Approval नहीं मिलेगा।
ओर भी ऐसे बहुत सारे कारण होते हैं लेकिन Google की सबसे अच्छी बात की यदि आपको Approval नहीं मिलता है तो आपको Google AdSense के द्वारा एक Mail received होता है।
जिसमें कि Disapproved होने का कारण भी भेजा जाता है। आपको उस कारण को समझना है और उसमें बताई गई हर एक बात को समझने के बाद अपनी साइट को improve करना है। उसके बाद आपको फिर से AdSense के लिए Apply करना है और 100% में से 90% आपको Approval मिलेगा ही मिलेगा।
Top 7 Google AdSense Account Approval Trick
यह हम आपको Top 7 Google AdSense Account Approval Trick in Hindi 2021 के बारे में बतयेंगे जोकि बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होने वाला है.
1. पोस्ट quality content ओर 100% unique होना चाहिए
दोस्तों कम समय में Approval प्राप्त करने के लिए आप को quality content लिखना पड़ेगा क्योंकि यदि आप ऐसा सोचते हैं कि आप किसी दूसरे व्यक्ति का पोस्ट copy करके अपने Blog के अंदर डाल देंगे या फिर सभी जगह से थोड़ा-थोड़ा post कॉपी करके आप Approval प्राप्त कर लेंगे तो यह आपकी गलतफहमी है ।
थोड़ा सा भी पोस्ट कॉपी होने पर Google पकड़ लेता है और आपके ब्लॉग को कभी भी Approval नहीं देता है । Post को हमेशा quality content लिखना चाहिए क्योंकि इससे आपका Traffic भी बढ़ेगा और आपकों Approval भी आसानी से मिल जाएंगा ।
2. Blog का Domain Age
दोस्तों Blog का Domain Age भले ही नया हों तो भी आप 1 महीने के अंदर Approval प्राप्त कर सकते हैं । जी हां दोस्तों मैंने बहुत सारे Blog देखें है जो 2-3 महीने पहले ही बनाए गये हैं और उनके सभी पोस्ट quality content होने की वजह से उन्हें तुरंत ही Approval मिल गया था ।
India में आप इस तरह Approval प्राप्त कर सकते हैं लेकिन Asian country में (Europe, Africa) के अंदर Google Adsense को लेकर बहुत कुछ प्रतिबंध किया हुआ है।
यहां पर आप 6 months से पहले Adsense के लिए Apply नहिं कर सकते,अगर आप जबरदस्ती apply करेंगे तो आपकी application अस्वीकार होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन इंडिया के अंदर आपको 20 दिनों के अंदर ही Approval मिल सकता है ।
3. Copyright free Images का उपयोग करें ।
BLOG post के अंदर हमेशा Copyright free Images डालने चाहिए । यदि आप Google के photos का उपयोग करेंगे या फिर किसी दूसरी जगह से Copyright images डालेंगे तो आपका Approval हमेशा Reject ही हो जाएगा.
शायद अब आप सोच रहे होंगे कि Copyright free Images हमें कहा से मिलेंगे? तो दोस्तों आप non-copyright images pixabay.com unslplash, Shutterstock ओर सबसे ज्यादा popular pexels.com है। आप इन Website से photos डाउनलोड कर सकते हैं ।
यदि आपको पता ना हो तो बता दें कि Blog के अंदर ज्यादा image नहीं डालने चाहिए क्योंकि Google कभी भी images को Read नहीं कर पाता है वह सिर्फ images के अंदर डाले ALT tag को ही पढ़ सकता है । मैं आपको यह नहीं बोल रहा हूं कि आप images का उपयोग ना करें बल्कि एक limit के अंदर उपयोग करें,इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें ।
4. Blog का Design
Blog का Design Simple ओर Mobile Friendly होनी चाहिए और हमेशा Navigation वाले Bar को भी सरण रखें जिससे कि आपका फायदा यह होगा कि visitors जिस भी Category में जाना चाहता है वो आसानी जा सके और उस category के पोस्ट को पढ़ सकें ।
मैंने देखा है कि बहुत सारे ब्लॉगर अपने Blog के Design करते समय बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जैसे कि वह ज्यादा Widgets और Image उपयोग करते हैं और Theme के Background को white नहीं रखते है और भी बहुत कुछ ।
यदि आप भी ऐसी गलतियां करेंगे तो आपको जल्द से Approval प्राप्त नहीं होगा । इसलिए हमेशा themes को भी ज्यादा Attendees दें ।
5. Blog के लिए अच्छा niche चुनें
Blog के लिए अच्छा सा niche होना बहुत जरूरी है क्योंकि मैंने देखा है कि बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे Niche पर ब्लॉग Create कर देते हैं, जिन पर की उन्हें आसानी से Approval प्राप्त नहीं होता है ।
आपके Blog का जो भी Niche होता है, उससे Releted विजिटल को आप पर विश्वास हो जाता है। और उन्हें कोई भी समस्या होने पर वह आपके ब्लॉग को visit करते है क्यूँकि वह सभी लोग ऐसा मानते हैं कि आप अपने Niche के Expert हैं। ओर सबसे जरूरी बात की यदि आप Fitness, education,Tech, ओर online business से रिलेटेड niche कि चुनाव करते हैं तो संभावना बढ़ जाती है कि आपको बहुत ही कम समय में AdSense Approval मिल जाएगा ।
6. Blog के important page बनाएं
Blog के अंदर जो भी जरूरी चीजें हैं जैसे कि About us, Disclaimer, content us को अच्छी तरह से दर्शना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आपके Blog पर आने वाले Visitor यह सभी चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
यदि आप इन सभी चीजों को ignore कर देते हैं तो शायद हो सकता है कि आपको Approval ना मिले । ओर आज की Date में आप को इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी Website देखने को मिल जाएगी, जहां से कि आप आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Page बना सकते हैं ।
7. Approval के लिए Visitor ना खरीदें
दोस्तों यदि आप Approval प्राप्त करने के लिए paid traffic खरीदतें है तो आप Blogging के अंदर भूल जाइए कि आपको कभी भी Earning होगी क्योंकि Google खुद कहता है कि उसे Searchs visitors पसंद है भले ही चाहे वह social media से आए हों ।
मान लीजिए आपका एक ब्लॉग है जिस पर की आप Low quality content पोस्ट लिखते हैं और आपको SEO के बारे में कुछ भी नहीं पता है, लेकिन तो भी आप fake visitors की मदद से जैसे तैसे करके Google से AdSense प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन उस AdSense का आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा
क्योंकि आपको Earning तब होगी जब उस पर Real visior आएंगे और आपके पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे, जिससे कि आपके ब्लॉग का Bounce rate भी बहुत कम होगा । यदि आपके ब्लॉग पर रोजाना 100 विजिटर आ रहे हैं तो भी आपको Approval मिल जाएगा और आप अच्छी कमाई प्राप्त कर पाएंगे ।
Approval के लिए Article कितने होने चाहिए ?
यदि बात की जाए Approval के लिए Article कितने होने चाहिए? तो यह पूरी तरह से आपके पोस्ट पर निर्भर करता है । यदि आप Short आर्टिकल लिखते हैं जैसे कि 300-500 words के तो minimum आपके Blog पर 40-50 article होने चाहिए,
यदि आप 10-20 में AdSense के लिए Approval भेजेंगे तो आपको Google की ओर से Email आएगा की आपका Approval रिजेक्ट किया गया है । ओर यदि आप 500 से 1000 तक Article लिखते हैं तो आपके ब्लॉग पर 30-40 होने चाहिए और आखरी में 1500-2000 Words के बीच आर्टिकल लिखने पर आपके ब्लॉग पर 20-30 होने चाहिए, उसके बाद आप Approval भेजेंगे तो आपको आसानी से मिल जाएंगा ।
मेरा एक दूसरा नया Blog है, जिस पर कि मैं 1500 से 2000 Words के बीच Article public करता हूं । ओर मेरे Blog पर जब 20 आर्टिकल complete हों चुके थे और उसके बाद Approval भेजने पर मुझे आसानी से मिल गया था । इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बड़े Articles लिखने से वाकई में बहुत फायदा होता है ।
Conclusion
दोस्तो आज के इस पोस्ट(Top 7 Google AdSense Account Approval Trick in Hindi 2021) के माध्यम से आपने सीखा कि किस तरह कम समय में AdSense का Approval प्राप्त कर सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं ।
हमने आपको इस पोस्ट में Google AdSense Account Approval Trick से जुडी ऐसे तरीके बताएं, जिनको अपनाने के बाद आप आसानी से AdSense Approval प्राप्त कर सकते हैं ।
आशा करते हैं कि आपको सभी चीजें समझ में आ गई होगी । ओर ऐसी ही नई जानकारी के लिए हमारी इस साइट को करते रहे तथा इसको Share करके दूसरे जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं ।
Sir backlink kese banaye please help me
aap ye article padhe High Quality Backlinks Kaise Banaye