क्या आप भी ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हो जानना चाहते हैं कि Blog kaise banaye? 2021 में ब्लॉग कैसे शुरू करें?
आज में आपको ब्लॉग्गिंग सिखाऊंगा की किस तरह मै ब्लॉग्गिंग करता हु और उससे पैसे कमाता हु
आपके लिए ब्लॉग्गिंग बेस्ट क्यों है?
अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते है और वो भी न किसी के दबाव में और एक प्रोफेशनल लाइफ जीना चाहते हो वो भी गर बैठे तो आपके लिए ब्लॉग्गिंग बहुत ही अच्छा रास्ता है जो की आपको सफलता की और लेके जायेगा
आज में आपको Step By Step सबकुछ बताऊंगा की Blog kaise banaye? जो की मैंने अपनी लाइफ में सिखा है जब आप इन सभी Steps को पढ़कर follow करते हो तो आप भी अपना एक ब्लॉग सुरु करके एक सफलता का रास्ता बना सकते हो
ब्लॉग्गिंग करना कोई कठिन कार्य नही है ब्लॉग्गिंग बहुत ही आसान है सिर्फ आपको समझने की जरुरत है Blog kaise Banaye? आज में आपको सबकुछ बताऊंगा जिससे आप 2021 में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है
आज में आपको Nine Steps बताऊंगा जिनसे आप एक पैसे कमाने वाला ब्लॉग शुरू कर सकते है
- Step 1: अपने ब्लॉग के लिए एक Best Niche चुनें (आपकी सफलता का महत्वपूर्ण कदम)
- Step 2: अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Domain Name चुनें
- Step 3: एक अच्छा Web Hosting और Domain खोजें
- Step 4: अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग सेट करें
- Step 5: अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Theme चुनें
- Step 6: अपने ब्लॉग के लिए कुछ आवश्यक Plugin चुनें
- Step 7: अपना पहला ब्लॉग Post लिखें और Publish करें
- Step 8: अपने ब्लॉग पर जल्दी Traffic लाने के तरीके
- Step 9: अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए कमाने के तरीके(Blog kaise Banaye?)
- Step 10: 2021 में एक ब्लॉग शुरू करने के लिए संबंधित प्रशन ?
ब्लॉग शुरू करने से पहले कुछ बातें जो शायद आपके दिमाग में आ रही होंगी Blog kaise Banaye?
कुछ लोग सोच रहें होंगे की Blog kaise Banaye? 2021 में ब्लॉग क्यों शुरु करें? क्या अभी ब्लॉग शुरू करना सही है? क्या ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा पाएँगे? ऐसे कहीं सवाल दिमाग में आ रहे होंगे
में आपसे यही कहना चाहूँगा की 2021 में ब्लॉग शुरू करना बहुत अच्छा है
क्यूंकि दिन पर्तिदिन नये नये ब्लॉग बन रहे है और धीरे धीरे कॉम्पिटिशन भी बढ़ता जा रहा है लेकिन अगर आप अभी से अपना ब्लॉग शुरू करते है तो आप बहुत ही जल्दी सफलता को हांसिल कर सकते है और इससे बहुत पैसे कमाए जा सकते है
जब आप ब्लॉग्गिंग करेगे तो आप कभी फ्री नही रहोगे क्यूंकि ब्लॉग्गिंग आपको हमेशा व्यस्त रखने की कोसिस करेगा
ब्लॉग्गिंग करके आप लोगो की सहायता भी कर सकते हो जो लोगो को पसंद है अगर उसे आप अपने ब्लॉग में लिखते हो तो लोग आपके ब्लॉग को पसंद करेगे और उसे पढ़ेगें जिससे वो हमेशा आपके साथ बनें रहेगें
पैसे कमाने के लिए आप अपने ब्लॉग से Affiliate Marketing और Ads चलाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग्गिंग क्यों शुरू करनी चाहिए और Blog kaise Banaye? कैसे आपको पैसे कमाने है
अब हम हमारे पहले step की और चलते है
Table of Contents
अपने ब्लॉग के लिए एक Best Niche चुनें (आपकी सफलता का महत्वपूर्ण कदम)
अपने ब्लॉग को शुरू करने से पहले आपको अपना एक niche चुनना है जिसे हम विषय भी कह सकते है अर्थात जिसके बारे में आप अपने ब्लॉग पर लिखेंगे जो भी आप लोगो को बतायेगे उसे ही niche कहते है
Niche चुनना बहुत जरुरी है क्यूंकि इसके द्वारा ही लोग आपके ब्लॉग को पहचानगें की आप किस विषय पर लिखते है
क्यूंकि बहुत ऐसे ब्लोगर्स है जो पांच-छह महीने ब्लॉग्गिंग करके छोड़ देते है क्यूंकि जिसके बारे में वो लिखते है उनको उसका पूर्ण ज्ञान भी नही होता है
में आपको एक उदहारण देता हु की Niche क्यों जरूरी है
ShoutMeLoud: आप सभी जानते होंगें कि ShoutMeLoud सबसे महत्वपूर्ण वेबसाइटों में से एक है जो वर्डप्रेस, एसईओ, ब्लॉगिंग और ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत अधिक विषयो के बारे में सिखाता है। और ब्लॉग्गिंग ही इनका Niche है

यह ShoutMeLoud की कमाई रिपोर्ट है, और आप देखकर पता लगा सकते है कि वे उस समय ब्लॉग की शुरुआत में $ 400+ बनाते हैं। इससे आप जान सकते है की किस प्रकार अपने पसंद की Niche पर आप कार्य करके आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है और अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कर सकते है
अभी इस समय का जाये तो कई Niches है जिनपे आप अपनास ब्लॉग शुरू कर सकते है लेकिन आप इन Niches पर कार्य ना करें क्यूंकि इनमे आपकी रूचि नही है और आखिर में आपको ये Niche छोडनी पड़ सकती है इसलिए आप उस Niche में कार्य करें जिसमे आपकी रूचि ह्पो और आप उसमे कार्य कर सकते है
आप सही Niche कैसे पा सकते है जिससे आपको बाद में छोड़ना न पड़ें
चलिए में आपको एक विधि बताता हु जिससे आप अपना Niche चुन सकते है
आप अपने ब्लॉग के लिए एक पैसे कमाने वाला Niche चुनने के लिए इन दो पॉइंट्स को देख सकते है
Profitability (लाभदायक)
- पहले देखे की आप उस Niche से पैसे कम सकते है
- देखे की अपने Niche में आप मार्केटिंग कर सकते है
- आप जिस Niche में कार्य करते है क्या उसको लोग पढ़ते है पसंद करते है
Passionate (आपको खुश रखना)
- जो Niche आपने चुनी है क्या उसमे आपको रूचि है
- क्या आप अपनी Niche में नई नई जानकारी लोगो को दे सकते है
अगर आप अभी भी अपने Niche को नही चुन पा रहे है तो कुछ पॉइंट्स को follow करें
- सबसे पहले आप एक पुस्तक और एक पेन लें
- अब आपको जो जो पसंद है जिसका आपको ज्ञान है उन सबको पुस्तक में लिखें
- जो जो आपने लिखा उनमे से देखो और सोचो की किसके बारे में आप लिख सकते है
- अब देखो की जो आपने चुना है उससे आप पैसे कमा सकते है
- अब अपने चुने हुए Niche पर ब्लॉग शुरू कर सकते है
अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Domain Name चुनें
एक ब्लॉग के लिए डोमेन नाम बहुत ही महत्वपूर्ण हिंसा होता है इसी से ही लोग आपके ब्लॉग को खोज पाते है
इसलिए डोमेन नाम लेने से पहले कुछ बातों का आपको ध्यान में रखना बहुत ही जरुरि है
बिना किसी रिसर्च के अपना डोमेन नाम न ले
अगर आपने अपना डोमेन नाम पहले से ही ले लिया है तो आप इस Step को छोड़ सकते है
अभी तक आपने अपना डोमेन नाम नही चुना है तो आप इन बातों का ध्यान रखे क्यूंकि आगे चलकर यही नाम आपका ब्रांड बनेगा जिससे आपके ब्लॉग की पहचान बनेगी क्यूंकि मुझे भी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत में इसका ज्ञान नहि था तो मैंने ब्लॉग्गिंग की शुरुआत में 15+ डोमेन को बर्बाद कर दिया था
लेकिन में चाहता हु की आप मेरी तरह गलती न करे और अपने ब्लॉग के लिए एक उचित नाम चुन लेवे
यूआरएल डोमेन नाम या उस वेबसाइट का नाम है जिसे लोग ब्राउज़र में टाइप करते हैं।
मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाता हूँ : –
HTTPS: // (हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल)
www (उपडोमेन)
BabaBlogging (डोमेन नाम)
.com (विस्तार)
अपने ब्लॉग के लिए कोई भी डोमेन नाम चुनने से पहले आपको सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स का पालन करना होगा।
- Keyword का उपयोग करें – अपने डोमेन नाम लेते समय अपने डोमेन में अपनी Niche के सम्बंधित keyword का इस्तेमाल करें ताकि लोगो को आपका ब्लॉग खोजने में आसानी हो सकें और यही keyword आपको Seo में मदद करेगा और आपके ब्लॉग को आगे बढ़ने में सहायता करेगा
- टॉप–लेवल डोमेन एक्सटेंशन का उपयोग करें – अपने ब्लॉग के लिए टॉप लेवल डोमेन का प्रयोग करें ताकि आपका ब्लॉग नाम एक ब्रांड बन सके झा तक खा जाये तो .COM आपके लिए बेस्ट रहेगा
- नंबर का उपयोग न करें: – अपने डोमेन में कभी नंबर का प्रयोग न करें क्यूंकि यह अच्छा नही लगता और लोगो को याद रखने में भी प्रोब्लम आ सकती है
- डोमेन नाम छोटा और सरल रखें: – अपने डोमेन नाम को छोटा और आसन रखें ताकि हर कोइ इसे याद रख सकें
- डोमेन नाम जल्दी ख़रीदे :– अगर आपको अपनी Niche से सम्बंधित नाम मिल गया है तो उसे जल्दी से खरीद ले क्यूंकि दिन पर्तिदिन डोमेन नाम बिख रहें है ये न हो की आपका पसंधित नाम भी लोग खरीद लें
- Brandable नाम चुनें: – अपने डोमेन नाम चुनने से पहले ध्यान में रखें क्यूंकि आने वाले दिनो में यही नाम आपका ब्रांड नाम बनेगा लोग आपको इसी नाम से जानने लंगेगे
आशा करता हु अब आप समझ गये है की आपको कैसा डोमेन नाम चुनना है ताकि आप सफलता को जल्दी हांसिल कर सके
यदि आप अभी भी अपने ब्लॉग के लिए डोमेन का पता नहीं लगा पा रहे हैं, तो आप एक Tool का उपयोग करके ब्रांड योग्य डोमेन नाम चुन सकते हैं: LeanDomainSearch(लिंक)
अगले चरण पर चलते हैं कि Blog kaise banaye? 2021 में कैसे एक ब्लॉग शुरू किया जाए।
एक अच्छा Web Hosting और Domain खोजें
वेब होस्टिंग – एक वेब होस्टिंग एक ऐसी जगह होती है जहां आपके ब्लॉग की सभी फाइलें संग्रहीत की जाती हैं और जब कोई व्यक्ति उस तक पहुंचने का प्रयास करता है तो आपके ब्लॉग को दिखाता है। होस्टिंग कंप्यूटर की हार्ड डिस्क की तरह है, जिसने आपके सभी डेटा (चित्र, पोस्ट, पेज, और कई और अधिक) को संग्रहीत किया और आपके डेटा को सुरक्षित रखा। उसी प्रकार वेब होस्टिंग भिओ आपके ब्लॉग के सारे डाटा को संग्रहित करके रखता है
क्या आप सोच रहे हैं कि कौन सा वर्डप्रेस होस्टिंग आपके लिए सबसे अच्छा है? जिसपे आप को कोई तकलीफ न हो सके ऐसे तो सभी वेब होस्टिंग अच्छी ही मिलेगी
आपके ब्लॉग को शुरू करने के लिए आप कई वेब होस्टिंग का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको यह नहीं बोलता कि वे बेकार हैं। या सही से काम नही करती
इसलिए मैंने आपको होस्टिंग की सूची देने के बजाय, आपको Siteground के साथ जाने की सलाह देता हु क्युकी अगर आपको अपना कैरियर ब्लॉग्गिंग में ही बनाना है और ऑनलाइन पैसे ही कमाने है तो थोड़े पैसे इन्वेंस्टमेंट करने पड़ेगे ताकि आप अपनी लाइफ में सुस्सेस हो सके
Siteground शुरुआती के लिए नंबर 1 होस्टिंग है, और ईमानदारी से वहाँ समर्थन और विश्वास करने योग्य है यह अन्य होस्टिंग की तरह बहुत महंगा नहीं है और आपकी शुरुआत के लिए बेस्ट भी है
तो क्या अब आप उत्साहित है ब्लॉग्गिंग में तो चलिए एक रास्ता बनाते है और जानते है की एक Blog kaise Banaye?
शुरुआत में मैंने भी कही होस्टिंग उपयोग में लिए है लेकिन इसका लोड होने का मजा ही कुछ और है
पहले मैंने भी अलग होस्टिंग को चुना था लेकिन इसे खरीदने के बाद तो मजा ही अलग था मेरा ब्लॉग पहले से बहुत जल्द अब लोड होने लग गया है
रुको ऐसे नही तो आप निचे दी गयी इमेज को साबुत के साथ देखकर पता लगा सकते हो की siteground Hosting कितनी बेस्ट है
siteground Hosting से पहले,

अब आप देख सकते है की कितना अंतर है फिर भी में सस्ते होस्टिंग का उपयोग कर रहा हु
आप देख सकते है की siteground Hosting का उपयोग करने के बाद मेरा ब्लॉग बहुत ही जल्दी स्टार्ट हो रहा है और 75% से 80% लोड स्पीड में फर्क नजर आ रहा है
तो, चलिए आगे बढ़ते हैं,
इस भाग में, मैं आपको बताऊंगा कि आप siteground से Domain और Hosting कैसे खरीद सकते हैं,
आप चाहो तो कोई भी Hosting चुन सकते है लेकिन में फिर भी आपको siteground के साथ जाने के लिए सलाह देता हु क्यूंकि शुरुआत करने के लिए और सफलता पाने के लिए ये आपके लिए बेस्ट है और विश्वसनीय भी है जो की आपको ब्लॉग्गिंग में बहुत सहायक है
अपने पहले ब्लॉग के लिए Hosting और Domain खरीदने के लिए इन चरणों का पालन करें:
- अपना पहला ब्लॉग शुरू करने के लिए इस विशेष लिंक पर क्लिक करें।
में चाहता हु की आप startup plan का ही उपयोग करें क्यूंकि इसमें आपको अधिक विशेषताएँ मिलेगी और आपके पहले ब्लॉग के लिए अच्छा है
- अपना मनपसंद Domain चुनें
अपना डोमेन नाम चुनें, जिसे समझना बहुत ही आसान हो। उदाहरण के लिए, यदि आप एक कपड़ो के बारे में ब्लॉग खोलने में रुचि रखते हैं और आप ब्लॉग का नाम कपड़ो का बाजार है, तो आप Clouthbazar.com पर जा सकते हैं।
यदि आपने अभी तक डोमेन नाम नहीं चुना है तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Domain Name चुनें Step को पढ़ सकते है जिससे आप जल्दी समझ सकते है
- अपने खाते की जानकारी भरें
आपको अपने खाते के लिए अपनी जानकारी भरनी जरुरी होगी ताकि आप नई सेवा से जुड़े रहे सकें।
- अपना क्रेडिट / डेबिट कार्ड की जानकारी दर्ज करें
आपके द्वारा खरीदे गए Domain और Hosting के लिए अपना क्रेडिट / डेबिट कार्ड विवरण भरना होगा ताकि आप siteground को pay कर सकें
- शर्तों की पुष्टि करें और pay now पर क्लिक करके आगे बढ़ें
आपको नियम और शर्तों की पुष्टि करनी होगी, ताकि आप उससे संतुंष्ट हो सकें
उसके बाद, आपको चेक-आउट बटन पर क्लिक करना है। विवरण के साथ आगे बढ़ने के लिए site के ground पर कुछ मिनट लगेंगे। फिर अपने खाते से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण के लिए अपना ईमेल देखें।
अब आपने अपनी प्रोसेस पूरी कर ली है
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक एक Hosting और Domain खरीदा है। आपने अपना ब्लॉग शुरू करने के अपने रास्ते पर सबसे प्रमुख पड़ाव पार कर लिए है
चलिए अब देखते हैं कि कैसे अपने ब्लॉग को सेटअप करें। Blog kaise Banaye?
अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग सेट करें

WordPress Blog स्थापित करना कोई बड़ी बात नही है
केवल एक चीज यह है कि हमारे पास एक उचित मार्गदर्शक होना चाहिए Blog kaise Banaye? यहां इस Step में, मैं अपनी वर्डप्रेस साइट कैसे सेट कर सकते है और उसे कैसे लाइव कर सकते है
सबसे पहले, आपको अपने साइट के खाते में जाना होगा, यदि आपने पहले से ही इसे खरीदा है तो आप अपने खाते में लॉगिन कर सकते है
एकदम नई वेबसाइट बनाने के लिए आपको वेबसाइट विकल्प में Start A New Website का चयन करना होगा।
फिर, आपको उस सॉफ्टवेयर पर क्लिक करना होगा जिसमे आप अपनी वेबसाइट को स्थापित करना चाहते हैं,
अपनी वेबसाइट पर इंस्टॉल करने के लिए WordPress सॉफ्टवेयर पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ लॉगिन करने के लोए विवरण भरने होंगे
यह जानकारी भरना आवश्यक है, इसलिए मैं आपको एक पुस्तक पर अपना पासवर्ड लिखने की सलाह देता हूं ताकि यदि आप भूल जाते हैं तो आप वहां पर वापस जाँच कर सकते है,
यह जानकारी आवश्यक है, इसलिए मैं आपको डेयरी पर अपना पासवर्ड लिखने की सलाह देता हूं ताकि यदि आप भूल जाते हैं तो आप वहां जांच कर सकें,
सभी जानकारी भरने के बाद,
फिर आपको प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बड़े Confirm बटन पर क्लिक करना होगा.
अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को सेट करने में कुछ समय लगेगा
अब, ग्राहक क्षेत्र पर जाने के लिए proceed to customer area बटन पर क्लिक करें:
अब, Manu पर My Account बटन पर क्लिक करें और installation टैब पर क्लिक करें:
अब, अपने नए ब्लॉग के dashboard पर जाने के लिए Go to Admin panel पर क्लिक करें:
अब, आप अपने वर्डप्रेस dashboard पर रीडायरेक्ट करेंगे उसके बाद अपने Login user name और password दर्ज करें जो आपने installation के दौरान चुना था और Login बटन पर क्लिक करें:
यह सिर्फ आपकी पहली वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सेटअप को पूरा हुआ है, इस URL को याद रखें या इसे किसी पुस्तक में लिख लेवे:
https://yourblog.com/wp-admin/
यदि, किसी कारण से, आप URL को भूल जाते हैं, तो आप अपने dashboard में प्रवेश करने के लिए उपरोक्त URL Link का उपयोग कर सकते हैं (yourdomain.com की जगह अपने डोमेन का नाम बदलें)।
अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Theme चुनें
अगर आप अपने नए ब्लॉग को शुरू कर रहे हैं तो वर्डप्रेस, ब्लॉग और ब्लॉग को एक अच्छा लुक देना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ब्लॉगिंग में, ब्लॉग का डिज़ाइन मायने रखता है क्योंकि अगर आपके पास एक अच्छा दिखने वाला डिज़ाइन नहीं है, तो आप बहुत सारे ट्रैफ़िक और लोगो को खो रहे हैं। अच्छा डिज़ाइन आपके लोगो के प्रति अधिक विश्वास बनाने में मदद करता है। क्यूंकि अच्छा डिजाइन आपके दर्शको को आकर्षित करता है
आपकी वर्डप्रेस क्र अन्दर ही, बहुत सारे Free Theme हैं, जो आपके लिए उपलब्ध हैं, लेकिन मैं आपको उन विषयों के साथ जाने की सलाह नहीं देता, क्योंकि ये मुफ्त थीम जिन्हें कोइ हैक कर सकता है और हैक करना आसान है, और इससे आप अपनी वेबसाइट का डाटा खो भी सकते है इसलिए आप Free Theme का उपयोग न करें
अगर कहा जाए तो Free में आपको सक्सेस कैसे मिल सकते है वो ही बात है कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है
यदि आप ब्लॉगिंग को एक Busseness के रूप में करना चाहते हैं, तो Theme और Plugin इन में पैसे लगाये करें क्योंकि यह आपकी ब्लॉगिंग यात्रा पर सबसे अच्छा रहता है। कई ब्लॉगर इस प्रकार की चीज़ों में पैसे नही लगते और बाद में कई कठिनाइयों का सामना करते है इससे अच्छा आप बेस्ट Theme का उपयोग करे यही मेरी सलाह है
तो आपके लिए कौन सी थीम बेस्ट हो सकती है?
मैं GeneratePress Theme का उपयोग करता हूं, जो सबसे हल्का और छोटा Theme है (50KB ), और आपकी वेबसाइट को तेजी से लोड करता है जिससे लोगो को भी परेशानी या फिर इंतजार नही करना पड़ेगा, और मुझे इस Theme का डिज़ाइन भी बहुत पसंद आया है, और कई ब्लॉगर इसका उपयोग कर रहे हैं क्योंकि इसे डिजाइन करना आसान है।
कुछ और भी थीम हैं, जो मैं आपको बता सकता हूं, लेकिन इससे पहले मैं आपको कुछ चीजें बता दूं जो आप Theme खरीदने से पहले निम्न बातों को ध्यान में रखें
सुनिश्चित करें कि प्रीमियम थीम जो आप खरीद रहे हैं, वे हल्के और उपयोग में आसान हैं। और आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट हो
जांचें कि थीम आपके वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए महत्वपूर्ण हो
हमेशा जांचें कि Theme सही है या नहीं
समर्थन मुख्य चीज है, इसलिए एक ऐसे Theme को खोजने का प्रयास करें जिसमें समर्थन ताकि कभी कोई प्रोबलम न हो (जैसे GeneratePress और Themeshop)।
अब में अपने पसंदीदा ख़रीदे हुए Theme के बारे में भी बताता हु जो मैंने अपने ही ब्लोगों में उपयोग करता हु जो मुझे भी पसंद है
- Astra Pro Theme – Astra Pro हल्की और बहुत ही आसान Theme है। यह Theme एक GeneratePress की तरह है, लेकिन जो विशेषताए इसमें है वो उसमे भी नही होगीऔर आप अपने होमपेज को आकर्षक और उत्तरदायी बना सकते हैं और इसके साथ ही Elemetor का उपयोग भी कर सकते हैं। और एक बहुत हीओ शानदार होम पेज बना सकते है
- Focus Theme – फ़ोकस थीम सबसे शक्तिशाली Theme है जिसमें सभी आवश्यक विकल्प हैं जैसे ईमेल ऑप्ट-इन, शॉर्टकोड और कई और अधिक। यह Theme पूरी तरह उत्तरदायी और अनुकूलित करने में आसान है। अगर आप एक गहने की दुकान चलते है तो ये आपके लिए सोन के सामान हैं जो आपकी वेबसाइट को अधिक शक्तिशाली बनाने में आपकी सहायता करती हैं। ये Theme, Thrive Theme द्वारा बनाई गयी है
- Scheme Theme – Scheme Theme को mythemeshop द्वारा बनाया गया है, और इस थीम का सबसे अच्छी बात यह Search Engin के अनुकूलित है। यह भी सबसे तेज Theme है। जो की बहुत ही शानदार Theme है
- GeneratePress – GeneratePress वह Theme है जिसका उपयोग मैं अभी अपने इस ब्लॉग में कर रहा हूँ, मुझे ये थीम बहुत ही अच्छा लगा क्यूंकि ये हल्का और छोटा थीम है जो मेरे ब्लॉग को जल्दी लोड होने में मदद करता है और आज तक के सभी थीम में से मेरे लिए GeneratePressTheme बहुत ही बेस्ट है
मुझे लगता है अब आपने उस थीम का चयन कर लिया है जिसे आप अपने ब्लॉग में उपयोग करना चाहते है
अपनी मनपसंद Themeको अपने ब्लॉग में लगाने के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करें
सबसे पहले, आपको अपने WordPress dashboard में जाना है फिर आपको Appearance पर क्लिक करना है और उसके बाद Themes पर क्लिक करना चाहिए
- Theme सेक्शन में, आपको कई Free Theme मिल जाएगी, लेकिन यदि आपके पास पहले से ही Theme है, तो आप Add new बटन पर क्लिक करें।
- Upload Theme पर क्लिक करें और अपना Theme का Zip फाइल अपलोड करें और उस Theme को अपने ब्लॉग पर activate करें।

आपने अपने पसंदीदा थीम को अपने ब्लॉग में Install और activate कर लिया है। Install करना एक आसान काम है, लेकिन महत्वपूर्ण कार्य उस Theme को customize करना है। जिससे आपकी Theme और भी शानदार दिखने लगे
यदि आप अपनी Theme को customize करना चाहते हैं, तो Appearance पर क्लिक करें, फिर customize पर क्लिक करे, अब आप अपनी Theme को customize करके एक अच्छा सा डिजाइन दे सकते है
एक अच्छा सा Theme और डिजाइन करने के बाद में आपको कुछ Plugin बताता हु जिन्हें सभी ब्लॉगर उपयोग में लेते है ताकि आपका ब्लॉग भी उनकी तरह अपने आप चल सके और आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग बन जायें,
अपने ब्लॉग के लिए कुछ आवश्यक Plugin चुनें

Plugins के बिना WordPress कुछ भी नहीं है क्योंकि Plugins बहुत आवश्यक हैं (Seo, Speed और कई और अधिक के लिए)। WordPress पर बहुत सारे Plugins हैं, लेकिन कुछ Plugins हैं जो मैं वर्तमान में उपयोग कर रहा हु क्यूंकि plugins से आप कही कार्य भुत ही आसानी से कर सकते है
तो, यहाँ मेरे पसंदीदा Plugins की सूची है, जिसे मैं अपनी सभी वेबसाइट में उपयोग कर रहा हूँ
- Elementor or Thrive Architect – ये किसी भी पेज को डिजाइन करने के लिए होता है ये Plugins आपको अपने लैंडिंग पेज और होम पेज बनाने की अनुमति देते हैं। मैंने दोनों का उपयोग किया, और वे उपयोग करने के लिए बहुत हल्के हैं और इससे आप भी एक बहुत ही शानदार पेज बना सकते है डिजाइन कर सकते है जो दिखने में बहुत ही आकर्षित हो सकें
- Rank Mathe SEO – SEO बहुत सारे ट्रैफ़िक को रैंक और ड्राइव करने के लिए महत्वपूर्ण है। अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए ये Plugin है जो अब हर ब्लॉगर के लिए उपयोगी है। कई ब्लॉगर आपको बताते हैं कि आप Yoast Seo का इस्तेमाल करें, लेकिन मैं आपको Rank Mathe SEO का उपयोग करने को कहूँगा क्युकी इसमें बहुत ऐसी विशेषताए है जो शायद उसमे नही होगी
- WP Rocket – आप पहले ही जानते हैं कि गति Google पर रैंक करने का एक कारक है। तो wp रॉकेट एक ऐसा प्लगइन है, जो आपको अपनी पूरी वेबसाइट को optimize करने और तेज़ बनाने की कोशिस करता है। मैं चाहता हु आप इस plugin को जरुर ख़रीदे ताकि आपकी वेबसाइट भी उड़ने लग जाये और जल्द ही Google में रैंक होने लग जाये
- iThemes Security – कई बार, कोई हैकर आपकी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करता है इसलिए यह plugin आपकी पूरी वेबसाइट को सुरक्षित करने में आपकी मदद करता है और आपकी वेबसाइट को हैक होने से बचाता है अपने ब्लॉग को सुरक्षित रखने के लिए Security plugin का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है।
- UpdraftPlus – आपकी वेबसाइट का बैकअप होना आवश्यक है, क्यूंकि कभी भी आपको बैकअप ही आवश्यकता हो सकती है हालांकि आपका Siteground वेबसाइट आपका बैकअप रोजाना रखता है। लेकिन यह plugin आपको अपनी पूरी वेबसाइट का बैकअप लेने में मदद करता है, इससे जब भी आपको अपने डाटा की आवश्यकता हो आप इसे वापस ला सकते है
- Resmush.it – यदि आप एक जानकारीपूर्ण और बड़ा लेख लिख रहे हैं और उसमे छवियों का उपयोग करते है तो यह plugin आपकी छवियों को optimize करने की कोशिश करता है ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो सकें
- Social Snap Pro – Social Snap एक Sharing Plugin है,अगर बताऊ तो यह Plugin मुझे बहुत पसंद आया क्यूंकि इसकी वजह से मेरी वेबसाइट पर अलग अलग जगहों से Traffic आता है जैसे – फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य प्लेटफार्मों से Traffic आता है जिससे मेरी वेबसाइट दिन पर्तिदिन वाइरल होती रहती है.
- Thrive Leads – यदि आप अपने Users के ईमेल एकत्र करना चाहते हैं, तो आप इस लीड का उपयोग कर सकते है जैसे – Popup Lightbox, Sticky Ribbon, Screen Filler Overlay, Content Lock आदि और भी तरीको से आप Users से संबध बना सकते है
- Anti-Spam – कई बार, लोग आपके ब्लॉग पर Spam टिप्पणियां करते है। यह Plugin आपकी मदद करता है कि जब भी कोई आपके ब्लॉग पर टिप्पणी करता है और टिप्पणी Spam की तरह होता है, तो यह Plugin स्वचालित रूप से उसे हटा देता है। और आपके ब्लॉग को Spam से बचाता है
ये Plugin है जिन्हें में अपनी वेबसाइट में इस्तेमाल करता हु जिससे आप भी अपनी वेबसाइट को बेहतरीन बना सकते हो और हा कभी भी फालतू Plugin को उपयोग में न लें क्यूंकि उनसे आपकी वेबसाइट का डाटा हटाया जा सकता है क्यूंकि आज के समय में हक्केरो द्वारा आपकी वेबसाइट हैक हो सकती है
यदि आप सोच रहे हैं कि Plugin कैसे स्थापित करें? तो में आपको बताता हूँ
- सबसे पहले अपने WordPress dashboard पर जाएं
- फिर “Plugins” पर क्लिक करें उसके बाद “Add New” पर क्लिक करें
- अब अपनी Plugin Zip File अपलोड करें और “ install now “ बटन पर क्लिक करें।
- Install होने के बाद, उस Plugin को Activate करने के लिए “ Activate button “ पर क्लिक करें।
अब हम चलते है अगले Step की और,
अपना पहला ब्लॉग Post लिखें और Publish करें

क्या आप भी अब अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते है?
तो अब में बताता हु आपको की आप अपनी पहली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखेगे सबसे पहले आपको बधाई हो की आपने अपना wordpress blog बना लिया है और अब आप अपनी पोस्ट लिखने जा रहे है
ब्लॉग पोस्ट बनाने के लिए, आपको जाना होगा: dashboard → Post → Add New
इसके बाद अब आप अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए तैयार हो जायेगे

अब में आपको बताता हूँ की आप किस तरह अपना पहला पोस्ट लिखेगे वो भी एक बहुत ही अच्छा जिससे आपको सक्सेस मिले
और अगर आप अब भी confused है की पोस्ट किसपे लिखे तो में बताता हु आपको की आप अपनी पोस्ट उसपे लिखेगे जो Niche आपने चुना था अपनी उसी Niche में से उन विषयों को उठाए जो की बहुत ही अधिक समय तक चलते रहेगे और उन्ही पे अपना पोस्ट लिखना शुरू हो जाये
Pro Tips – आप उसी विषय पर अपना पोस्ट लिखे जो की बहुत दिनों तक लोगो के काम आये
- हमेशा Numbers और Power Words का उपयोग करना है और अपने ब्लॉग पोस्ट के Title को अलग बनाने की कोशिश करना है
- हमेशा अपनी पोस्ट में छवियों का प्रयोग करें और जितना हो सके अपनी पोस्ट को बड़ा लिखे ताकि लोगो को समज में आ सके जो भी आपने बताया है और कभी भी कॉपीराइट छवियों का इस्तेमाल न करे
- मेरा सुझाव है कि आप On-Page Seo के साथ जाएं ताकि आप अपनी पोस्ट को आसानी से optimize कर सकें।
- हमेशा अपने पाठको से connect रहने के लिए हमेशा magical words (में, हम, आप, हम सब) का प्रयोग करें
मुझे लगता है कि ये टिप्स आपको अपना पहला ब्लॉग पोस्ट बनाने में मदद करते हैं,
अपने ब्लॉग पर जल्दी Traffic लाने के तरीके

ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित करने के लिए आपके पास एक डोमेन चुनने से लेकर पोस्ट को प्रकाशित करने तक सब कुछ है।
लेकिन,
अगर आपके अपने ब्लॉग पर कोई Traffic नहीं मिल रहा है या फिर लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर नही आ रहे है, तो इसका कोई फायदा नहीं है।
क्यूंकि बिना Traffic के आप कमा नही पाओगे इसलिए आपको अपने ब्लॉग को लोगो के सामने लाना होगा अलग अलग प्लेटफोर्म पर ब्लॉग को Parmote(प्रचार) करना पड़ेगा
क्यूंकि जब आप अपने ब्लॉग को अलग अलग जगह Shere करेगे तो उससे लोग आपके ब्लॉग पर आयेगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
शुरुआत में आप ब्लॉग पर Traffic लाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म को उपयोग कर सकते हैं।
में आपको कुछ ऐसे प्लेटफोर्म बताता हु जिनसे आप अच्छा और High Traffic अपनी वेबसाइट पर लेकर आ सकते है
- Facebook – फसबूक के जरिये भी आप अच्छा High ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर लेकर आ सकते है सबसे पहले आप अपनी ही Niche का एक Facebook Page और एक Facebook Group बनाये जहाँ पर आप अपनी ही Niche से सबंधित लोगो से बात कर सकते है उसके बाद आप अपने Facebook Page और Facebook Group में अपनी पोस्ट को Shere करें ताकि वही से लोग आपकी वेबसाइट पर आ सकें और फेसबुक से आप अच्छा खासा Traffic Generate कर सकें
- Quora: – अगर आप अपने ब्लॉग पर शुरुआत में ही Traffic लाना चाहते है और आप अभी तक Quora का उपयोग नही कर रहे है तो दोस्तों आप बहुत बड़ी भूल कर रहे है क्यूंकि Quora एक ऐसा Traffic का जरिया है जहां से आप बहुत अधिक ट्रैफिक ला सकते है एक तरह से कहा जाये तो Quora एक सोने की खान है जहां से आप बहुत सोना ले सकते है आशा करता हु आप मेरी बात समझ गये होंगे
Quora से आप लोगो से Connect भी हो सकते है और Leads Generete भी कर सकते है - Twitter: – Twitter आपके नए ब्लॉग पर शुरुआत से ही Traffic लाने के लिए एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी है। इसमें आपको अपनी ही NIche वाले लोगो को खोजना है और वहां अपनी Post को Shere करना है धीरे धीरे आप देखोगे की अचानक आपके ब्लॉग पर High Traffic आने लगेगा जो की सिर्फ आपके Twitter से ही आएगा
- Youtube: – अगर आप Youtube पर नहीं हैं तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं। क्यूंकि आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते है और जिस Niche पे लिखते है अगर उसी Niche पर अपना Youtube Chennal शुरू करते है तो वहां से भी आप Traffic लेके आ सकते है आप सोच रहे होंगे की Youtube Chennal से Traffic कैसे लाया जा सकता है तो आपने सही सुना है
जब आप लोगो को किसी विषय के बारे में बताते है और उन्हें अपनी वेबसाइट पर जाने के लिए बोलते है तो उससे आपकी वेबसाइट पर Traffic Generate होता है
यदि आप और भी Traffic चाहते हैं तो आप Instagram, LinkedIn, Pinterest, tumblr, आदि प्लेटफोर्म पर जा सकते हैं।
अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए कमाने के तरीके(Blog kaise Banaye?)

आपने अपना ब्लॉग बना लिया है अब आपका मनपसनद स्टेप आ गया है जहाँ से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाएंगे
आज में आपको उन सभी तरीको को बताऊंगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमायेगे
सबसे पहले आपको बधाई हो की आपने अपना ब्लॉग बनाके अपनी पहली पोस्ट लाइव कर दी है अब आप उन सभी Sources के बारे में जानेगे जहाँ से आप पैसे कमायेगे
हाँ आपने सही सुना ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए बहुत Sources है
तो,चलिए अब हमारी उस सूचि की तरफ जहाँ से आप Doller Generate करेगे
आशा करता हु आप सूचि को पढने के लिए बहुत ही उत्साहित है
- Affiliate Marketing: – Affiliate Marketing एक ऐसा income Source है जहाँ से आप पैसे कमा सकते है इसमें आपको किसी भी कंपनी के Product को Promate करना है और जब आपकी Affiliate लिंक के द्वारा कोई उस Product को खरीदता है तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन मिलेगा जो की आप शायद अंदाजा भी नही लगा सकते है इस प्रकार आप अच्छे पैसे कमा सकते है
- अपने ब्लॉग पर Advertising: – आप अपने ब्लॉग पर Advertising करके भी पैसे कमा सकते है ज्यादातर ब्लोगेर्स इसी Source का उपयोग करते है और अच्छा Revenu Generate करते है इसमें आपको केवल कंपनी द्वारा दिए गये Advertise को अपनी वेबसाइट पर लगाना है और जैसे ही लोग उस Advertising के माध्यम से उस कंपनी तक पहुंचेंगे तो उससे आपको पैसे मिलेगे
दो प्रमुख वेबसाइट – Adsense और Media.net, आप इनमे आवेदन कर सकते हैं और वहां से पैसे कमा सकते हैं ये दोनों कम्पनियां Advertising कम्पनियां है ऐसे और भी बहुत कंपनियां है लेकिन ज्यादातर ब्लोगर्स इनका ही उपयोग करके लाखो रूपये कमाते है
- Service प्रदान करना – अगर आप किसी भी विषय में Expert है (जैसे – Seo, Content Write, Editing, या फिर Degine) तो आप अपने Users को उनकी Servises भी दे सकते है जिससे वो आपको डायरेक्ट पैसे देकर जो Service आप उनको दे रहे हो वो ले सकते है
- अपना Course या Product बेचना – अगर आने वाले टाइम में आप कोई Course बनाते है या अपना कोई Product बनाते है तो आप उसे अपनी वेबसाइट के द्वारा बेचकर पैसे कमा सकते है लेकिन यह आप तभी कर सकते हो आप जब लोग आपको जानते हो और वो आप पर विस्वाश करते हो
इसलिए ऐसा करने से पहले आप लोगो से जुड़ें उन्हें अच्छा Contant दे ताकि लोग आपके साथ हमेशा जुड़ें रहे अगर आपके पास पहले से ही Trusted लोग है तो आज से ही आप अपना Course या बनाया हुआ Product बेचकर पैसे कमा सकते है
ये ऐसे तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है लेकिन हमेशा याद रखें कि यदि आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा और अपने ब्लॉग पर कड़ी मेहनत करनी होगी, जिससे आप आने वाले समय में खुद को देखकर गर्व करोगे की आज मुझे अपनी मेहनत का फल मिला है
2021 में एक ब्लॉग शुरू करने के लिए संबंधित प्रशन ?

Q.1 ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्च होता है?
एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको हर महीने लगभग 4 से 5 डॉलर का खर्च करना पड़ता है, लेकिन मैं आपको छूट प्राप्त करने के लिए एक वर्षीय पैकेज के साथ जाने की सलाह देता हूं। जिससे आप 2021 में आपना ब्लॉग शुरू कर सकते है
Q.2 ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?
इस गाइड में, हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि Blog kaise Banaye? 2021 में ब्लॉग कैसे शुरू किया जाए और अपनी नई वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense, Affiliate Marketing और ऐसे कई तरीको से पैसे कमा सकते है
Q.3 मैंने अपना ब्लॉग शुरू कर लिया है लेकिन मुझे Traffic कैसे मिल सकता है?
Traffic ब्लॉगर्स के लिए एक प्रेरणा की तरह काम करता है इसलिए यदि आप अभी तक नही समझ पायें हैं कि आप ट्रैफ़िक कैसे प्राप्त कर सकते हैं, तो इसके बारे में मैंने पूरा विस्तार से समझाया है –अपनी वेबसाइट पर Traffic को कैसे बढ़ाएं।
Q.4 क्या मैं मुफ्त में एक ब्लॉग शुरू कर सकता हूँ?
हाँ आप मुफ्त में भी अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है लेकिन उससे आप Success नही हो पाओगे इसलिए आपको एक अच्छा होस्टिंग खरीदना पड़ेगा क्यूंकि इससे आपका मन भी लगेगा की पैसे दिए है तो इनको वापस अपने ब्लॉग से बनाने भी है इसलिए में मुफ्त की होस्टिंग के साथ जाने की सलाह नही दे सकता हूँ
Q.5 क्या 2021 में ब्लॉगिंग करना सही है?
हां, 2021 में एक ब्लॉग शुरू करना आपके लिए बहुत लाभदायक है। कुछ साल पहले, ब्लॉगिंग लोगों के लिए सिर्फ एक शौक है। लेकिन अब, ब्लॉगिंग एक Bussiness है और, इससे आप अपनी लाइफ के सपने भी पुरे कर सकते है।
Conclusion (निष्कर्ष)
मुझे आशा है कि आपको यह Post आपको पसंद आएगा और,
अब,
मुझे लगता है कि Successful Blog Kaise Banaye in 2021 ? समझ गयें होंगे अब आप एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको Successful Blog Kaise Banaye in 2021 ? यह लेख जानकारीपूर्ण और उपयोगी लगा तो,
कृपया इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर या अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Shere करें।
क्यूंकि हमारा उदेद्स्य सिर्फ पैसे कमाना नही है हम चाहते है की आप भी ऑनलाइन पैसे कमाए और आने वाले समय में हमारी मात्र भासा हिंदी को बढ़ावा दे
आशा करता हु आपको Successful Blog Kaise Banaye in 2021 ? इस पोस्ट के द्वारा बहुत कुछ मिला होगा अगर अभी भी आपका कोई सवाल है तो प्लीज Comment Box में Comment करके बताये साथ साथ यह भी बताये की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी
इसी तरह हमारे साथ बनें रहें सबका साथ निभाते रहें और आगे बढ़ते रहें क्यूंकि एक कहावत है – कल हो न हो
it’s really outstanding….you are doing great sir!
keep it up!
Tnx you
Amazing information for beginner like me… Tha nk you for guiding us…..
Thanks You
🙏
Pranam ji
Enjoyed reading the article above, really explains everything in detail, the article is very interesting and effective. Thank you and good luck with the upcoming articles.
thanks you