आज मैं आपको बताऊंगा SEO से संबंधित Backlink क्या होता है? Backlinks कितने प्रकार का होता है? क्योंकि Blog या फिर Website को High ranking प्रदान करने के लिए Seo करना बहुत जरुरी है जिसे Search Engine Optimization कहा जाता है अब सबसे ज्यादा जो Role अदा करता है आपके Blog को High Ranking Provide करने में हेल्प करता है वो Backlink होता है आखिर Backlink होते क्या है? आज हम इसी के बारे में बात करेंगे.
Backlink क्या है?
देखिए Backlink का मतलब क्या होता है? सबसे पहले यह समझिए. Backlink नाम से ही समझ में आ रहा है. Back मतलब पीछे से और Link मतलब Link होता है आज में आपको Backlink का मतलब Simple सा Real Life में समझाता हूं, मान लीजिए मैं हूं और मुझे कितने लोग जानते हैं और अगर उनके पास मेरे बारे में Details है, तो वहां से कोई मेरे बारे में पूछेगा तो तुरंत वह बता देगा की में कैसा इन्सान हु? और क्या करता हु? जिससे अगले वाला इन्सान मुझे जान सकें की में एक अच्छा इन्सान हु और अच्छा कार्य करता हु जिससे अगले वाला इन्सान भी मुझपे भरोषा करने लगेगा,
ऐसे ही जब हम अपनी Blog/Website चलाते है तो उसपे Contant लिखते है लोगो की हेल्प करते है ताकि लोग हमें हमारी वेबसाइट के माध्यम से जाने की इस बन्दे की वेबसाइट पर यह वाला Contant मिलता है जैसे की मेरी वेबसाइट www.babablogging.com है और में लोगो को ब्लॉग्गिंग सीखाता हु और जब कोई गूगल पर ब्लॉग्गिंग से Releted कुछ खोजता है और किसी और की वेबसाइट पर जाता है और उस वेबसाइट वाला बंदा अगर मेरी वेबसाइट के बारे में जनता है तो वो Users को बतायेगा की hindi में जानकारी पाने के लिए आप www.babablogging.com पर जा सकते है जिससे मुझे बहुत फायदा होगा और अगर में अच्छा Content दूंगा लोगो की हेल्प करूँगा तो ब्लोग्गेर्स भी मेरा Support करेगे क्यूंकि उनकी नजरो में में एक अच्छा ब्लॉगर हु और लोग भी मेरे उपर भरोसा करेगे
तो इससे भरोशा मिलता है अब आपके माइंड में सवाल होगा की हमारी लाइफ में तो इन्सान को भरोसा मिलता है लेकिन क्या वेबसाइट पर भी ऐसा होता है नही ! यहा पर Search Engine को भारोषा मिलता है जैसे कि Google, Yahoo, Bing ऐसे बहुत सारे.सर्च इंजन के जितने भी Bots होते है वह पसंद करते है क्यंकि जिस वेबसाइट पर जितने ज्यादा Backlink होगा उतना ज्यादा उस Website में Redirect होगा
अब आपको Backlink का सबसे बड़ा फायदा बता देता हूं जो की Indexing होता है
अगर आपका कोई Blog है या फिर Post है, और उस पोस्ट या फिर Blog का Link एक अच्छा Website के साथ Link है जैसे की दूसरी वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट का लिंक होता है तो ऐसे में जब उसका पेज रैंक होगा तब वहां पर आपका Website का लिंक आ जाएगा. और इसके साथ-साथ Search Engine का जो Bots होगा आपकी Website को भी Rank कर देगा. आपको और एक चीज बताना चाहता हु क्यूंकि Backlink एक फेक्टर बन गया है ब्लॉग्गिंग Industry में और Website की Industry मे या फिर मान लीजिये Search Engine की Industry में आज के टाइम में बहुत सारे लोग जो इन्टरनेट पर काम कर रहे हैं उन्होंने अपनी Website पर Backlinkबनाना शुरु कर दिया है अभी Internet पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं,जो पैसा लेकर के Backlink बनाते हैं और कुछ लोग जो पैसा देकर Backlink बनवाते है
Table of Contents
Quality Backlink क्या है?
दोस्तों यहां पर और एक चीज आता है. जब हम या फिर आप अपने Blog के लिए Backlink बनाते हैं तो हमेशा Quality Backlink होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे Quality Backlink क्या है? तो देखो Quality Backlink का मतलब होता है कि मान लो आपका जो Blog है वह Fashion से Related है. अगर आपने जो Link बनाया है वह हो सकता है आपने कोई Cooking की Website से लिया है.
हो सकता है कोई भी एक Cooking का Website है जो आपको Do Follow – Backlink दे रहा है और वहां से जब Visitors आएगा तो वो आपकी वेबसाइट पर Cooking के बारे में थोड़ी जान पायेगा ऐसे में वो Quality Backlink नहीं होता है. क्योंकि High Quality का जो Backlink होता है वो आपकी वेबसाइट के ही Releted होना चाहिए
मानलो आपका कोई एक Fashion का Blog है.
और दूसरी जो Website है जहा से Visitors Link Follow करके आ रहा है वो भी आपसे Related होणा चाहिए वो भी Fashion का Blog या फिर Website होना चाइये. इसका मतलब यह है कि वो एक Quality Backlink है. आपका जो Content है और उनका जो Content है वह Relevant है. इससे Quality Backlink बनता है जोकि बहुत जरूरी है एक Blog को बहुत ज्यादा Rank में लाने के लिए
दोस्तों चलिए हम आब बात करते हैं Do Follow Backlinks क्या होता है और No Follow Backlinks क्या होता है?…
Do Follow Backlink क्या है?
तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं Do Follow Backlink की यह बहुत ही महत्वपूर्ण है और आपकी Blog पर होना ही चाहिए आखिर Do Follow Backlinks क्या है? मैं आपको बता दूं देखिए:- Do Follow Backlinks वह है जो एक Website से दूसरी Website तक पहुंचने में यूजर को मदद करता है. Do Follow Backlinks से आपके साइट की ऑथोरिटी तो बढती ही है साथ-साथ आपके साइट की Ranking भी Improve होती है
अगर आपको कोई भी एक Popular Website Do Follow Backlink देता है तो इससे आपका बहुत ही ज्यादा फायदा होता है. इससे आपको आपकी Website का Authority भी बढ़ता है और आपका साइट का Ranking भी बढ़ता है. तो यह जो Do Follow Backlink है इससे आपकी साइट Search Engine जैसे Google में जल्दी रैंक करती है
इसलिए आपको हमेशा Do Follow Backlink बनाना चाहिए देखिए Do Follow बैकलिंक को हम परमानेंट बैकलिंक कह सकते हैं. क्योंकि यह बैकलिंक मिनिमम से मिनिमम 1 साल तक रहता है.
Do Follow Backlinks बनाने के लिए आप किसी दूसरी साइट पर Guast Post लिख सकते है या फिर उनकी साइट पर comments करके भी उनसे Do Follow Backlinks प्राप्त कर सकते है
एक बात हमेशा ध्यान रखें की हमेशा उन्ही Sites से Do Follow Backlinks लें जिन Sites की डोमेन ऑथोरिटी आपसे अधिक हो जिससे आपको फायदा हो सकें
NO Follow Backlink क्या है?
दोस्तों अगर बात करें No Follow Backlinks के बारे में यानी कि No Follow Backlink होता क्या है? तो बस इसमें इतना ही फर्क है कि, इससे आपकी ब्लॉग में विजिटर्स तो आ जाता है लेकिन Search Engine में उसको Pass नहीं किया जाता है मान लो अपने दो तरीके का Backlink बनाया है.
एक है Do Follow और एक है No Follow दोनों Link से आपकी Site पर Visitors तो आएंगे लेकिन No Follow Backlink से आपने जो Backlinks बनाया है उससे आपकी साइट की Ranking Improve नहीं होगी लेकिन जो Do Follow Backlink है वह Search Engine में काफी Value रखता है.
No Follow Backlink – Permanent Backlink नहीं होता है. No Follow Backlink Site पे कुछ समय के लिए रहता है. यानि कि 6-7 महीने के लिए आपकी वेबसाइट पर रहता है. अगर आपको किसी भी Social Media से Backlink मिला है चाहे वह Facebook, Twitter, instagram, etc वो चाहे कोई भी Social Media प्लेटफोर्म हो वो सिर्फ No Follow Backlink होता है. No Follow बैकलिंक के अंदर और एक चीज आता है जोकि है – No Follow Comments.
इस प्रकार आप और भी कई तरीको से backlinks बना सकते है लेकिन हमेशा ध्यान रखें आपको अपनी साइट के लिए Do Follow Backlinks ही बनानी है जिससे आपको फायदा हो सके और हा ऐसा भी नही है की No Follow Backlink से आपको नुकसान होगा लेकिन वो सिर्फ दिखावटी के लिए होगी
दोस्तों अगर हम बात करें Backlink बनाने के सबसे अच्छे तरीके की क्योंकि Backlink कैसे बनाया जाता है? तो मैं आपको बता दूं देखो सबसे बड़ी बात यह है कि, आपका जो Content है वह क्वालिटी Content होना चाहिए. अगर कोई भी Visitor आपकी Website पर आए और उस कंटेंट को पढ़े और पढ़ने के बाद उस Visitor को अच्छे से समझ में आना चाहिए की आपके Content में दम है
अब हम देख लेते हैं Backlinks बनाने का तरीके :-
- Guest Post
- Commenting Backlinks
- Form
- Directory Submission
- Social Bookmarking
Backlink बनाने के फायदे :-
दोस्तों Backlink बनाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलते है जैसे कि:-
- आपका Blog या फिर Website का Domain Othority बढ़ जाता है. आपका Blog या फिर Website Google में जल्दी से Index होना लग जाता है.
- Backlink बनाने से आपका Post या फिर आपका Website Rank करने लगता है.
- Backlink बनाने के पहले आपको Keyword Research करना है क्योंकि आप अपने Blog का कौन सी Post को कौन सी सर्च Google के अंदर Rank करवाना चाहते हैं इसके लिए आपको Keyword Research करना पड़ता है. Keyword Research करने के बाद उस Keyword पर आपको बैकलिंक बनाना पड़ेगा.
- अगर आप अपने Article को Rank करवाना चाहते हैं तो उस Article के Link को इस्तेमाल करके आपको Backlink बनाना पड़ेगा.
- Backlink बनवाना कोई बड़ा Science नहीं है. अगर Market पर कोई भी Website 100 Backlinks पर Rank कर रहा है तो आप वहां पर 101 Backlink से आप अपने साइट को Rank कर सकते हैं.
- Backlink बनाने से पहले आपको हमेशा Do Follow Backlink बनाने के लिए Try करना है आपकी Website के लिए 80% Do Follow और 20%No Follow Backlinks बनाना पड़ेगी.
दोस्तों इसके साथ-साथ मैं आपको और एक चीज बोलना चाहूंगा, अब जब आपने Website या फिर Blog के लिए बैकलिंक बना रहे हो. तब आप Do Follow बैकलिंक के साथ-साथ NoFollow बैकलिंक भी आपको बनवाना जरूरी है. क्यूंकि दोनों बैकलिंक से आपको ट्रैफिक मिलेगा लेकिन नुकसान कुछ नही होगा
Backlinks बनाने के लिए Rules
दोस्तों अगर आप अपनी Website या फिर Blog के लिए बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सारा Rules Follow करना पड़ता है, जैसे कि:-
- आप जिस Website से या फिर जिस Blog से बैकलिंक बना रहे हैं उस Blog का DA और PA यानि Website कि Domain Authority अच्छा होना चाहिए
- आप जिस Blog या फिर Website से अपने लिए बैकलिंक बना रहे हैं उस Website का Spam Score कम होना चाहिए. अगर उन Website या फिर Blog का Spam Score ज्यादा है और अगर आप वहां से बैकलिंक बनाए तो इससे आपका साइट का Spam Score बढ़ जाएगा.
- आप जहां से अपने लिए बैकलिंकबना रहे हैं उससे पहले आपको एक चीज ध्यान में रखना है जोकि है, आप के Niche यानी कि Category से Related Website से ही बैकलिंक बनाना है.
- अगर आपकी Website पर No Follow बैकलिंक ज्यादा है और Do Follow बैकलिंक कम है तब आपको ज्यादा से ज्यादा Do Follow बैकलिंक बनाने पर ध्यान देना है
- जितने ज्यादा आपकी Website पर Do Follow बैकलिंक होंगी उतना ज्यादा आपका Website Rank करने लगेगा
Top 20 High DA Profile Backlinks Creation Sites
दोस्तों आपके लिए एक खुशखबरी है कि, आज हम इस Article में आपको फ्री में Top 20 High DA Profile Backlinks Creation Sites का लिस्ट देंगे. तो चलिए देखते हैं:-
WEBSITES DA
Sites.google.com 100
www.Blogger.com 99
www.Wordpress.com 94
www.soup.io 94
www.myspace.com 94
www.livejournal.com 94
www.pen.io 93
www.lycos.com 93
www.wix.com 93
www.rediff.com 92
www.deviantart.com 92
www.storify.com 92
www.xing.com 92
www.evemote.com 92
www.yola.com 91
www.wikidot.com 91
www.Weebly.com 91
www.smore.com 79
Conclusion
दोस्तों आज की इस Article मैं आपको बैकलिंक के बारे में एक एक चीज अच्छे से समझाया है. जैसे कि Backlink क्या होता है?Backlink कितने प्रकार का होता है? Backlink बनाने का फायदा क्या है? इन सारी चीजो को मैंने आपको अच्छे से समझाया है अगर आपको और भी कुछ जानना है तो आप हमें Comment Box पर बता सकते हैं.
I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the structure for your blog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to look a nice weblog like this one nowadays.
thanks you
golbel Online Store I like your data. Your content is useful. Thank you
Welcome Dear