Amazon Ka Malik Kon Hai : दोस्तों आपने Amazon कंपनी का नाम तो सुना ही होगा। जोकि ऑनलाइन शॉपिंग करने का काफी बड़ी इ कॉमर्स कंपनी है। Amazon पर आपको इलेक्ट्रॉनिक सामानों से लेकर किताब,कपड़े,दवाइयां एवम दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले चीजें बहुत आसानी के साथ मिल जाती हैं।
Amazon कंपनी ने लगभग 10 से भी अधिक देशों के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई हुई है। जहां पर सामानों को बेचा और खरीदा जाता है। Amazon कंपनी दिनों-दिन काफी फेमस होती जा रही है,क्योंकि इस वेबसाइट पर लोगों को उनकी जरूरत की चीजें काफी आसानी से मिल जाती हैं।दोस्तों प्रत्येक कंपनी का अपना-अपना कोई ना कोई मालिक होता है। उसी प्रकार अमेजॉन कंपनी का भी मालिक है। जिनके बारे में हम आज इस पोस्ट में जानेंगे कि Amazon Ka Malik Kon Hai तो दोस्तों आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको Amazon कंपनी के बारे में जानकारी मिल सके.
Table of Contents
Amazon क्या है – What is Amazon in Hindi
Amazon एक अमेरिकन ई-कॉमर्स तथा मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी की कंपनी है। जहां पर कोई भी यूजर ऑनलाइन चीजों को खरीद तथा बेच सकता है। इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका वाशिंगटन में है। आज के समय में टॉप 5 टेक्नोलॉजी कंपनी जैसे गूगल ,माइक्रोसॉफ्ट,एप्पल और फेसबुक के साथ अमेजॉन का नाम भी आता है।
अमेजॉन कंपनी की शुरुआत 1994 ईस्वी में हुई तथा शुरुआती समय में अमेजॉन कंपनी का नाम कैडेबरा था। यह नाम कठिन होने के नाते बाद में इसका नाम अमेजॉन कर दिया गया ।शुरुआती दौर में अमेजॉन ने एक बुक स्टोर से अपनी कंपनी शुरू की थी, तथा धीरे-धीरे यह सभी प्रोडक्ट सेल कर रही है। इस कंपनी की सहायता से आप अपनी पसंद के किसी भी सामान को ऑनलाइन होम डिलीवरी के माध्यम से घर तक मंगवा सकते हैं।
अमेजन कि भारत में amazon.in नाम से वेबसाइट है जोकि काफी प्रसिद्ध है। अमेजन भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में भी अपने व्यापार को चला रहा है। अमेजॉन कंपनी अपने यूजर्स को कई सारी सुविधाएं देता है जैसे कि कम से कम समय में यूजर तक उनके समानो को पहुंचाना , EMI जैसे सर्विस उपलब्ध कराना तथा उच्च गुणवत्ता की समान अपने यूजर तक पहुंचाना आदि।
इसके साथ ही साथ अमेजन कंपनी अपनी Users को अपने साथ जोड़े रखने के लिए Affiliate Program भी चलाती है। जिसके द्वारा Users उनकी वेबसाइट से जुड़ कर हजारों-लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लिंक से लोगों को सामान खरीदवाना होगा। जिसके लिए कंपनी आपको कुछ % की कमीशन देती है। तथा यदि आपका खुद का product है। तो आप अमेजॉन के माध्यम से उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
अमेजन का मालिक कौंन है – Amazon Ka Malik Kon Hai
अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) है, जिनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में की जाती है। जेफ बेज़ोस का जन्म 15 जनवरी 1964 ईस्वी को new mixco United States में हुआ था । जेफ बेज़ोस की वर्तमान आयु लगभग 64 वर्ष की है, तथा इन्होंने 1986 ईस्वी में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी।
जेफ बेज़ोस बचपन से ही एक धैर्यवान एवं साहसी बालक थे, तथा उन्होंने अपने जीवन में काफी सारी कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और यह काम करते गए, करते गए और इन्हें धीरे-धीरे सफलता मिलती गई।
जेफ बेज़ोस ने जब अमेजॉन कंपनी की शुरुआत की थी तो शुरुआती दौर में यह किताबे बेचा करते थे, और जब धीरे-धीरे जनता का अच्छा रिस्पांस मिलता गया तो इन्होंने अन्य कई सारे प्रोडक्ट को भी अपने वेबसाइट पर सेल करना शुरू कर दिया,तथा धीरे-धीरे या काफी बड़ी इ कॉमर्स कंपनी बन गई ।
AMAZON किस देश की कंपनी है?
अमेजॉन अमेरिका देश की कंपनी है, और अमेरिका देश के साथ-साथ अन्य कई देशों में चल रही है । इन देशों में हमारा भारत भी शामिल है जहां पर अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी लोकप्रिय है।
अमेजॉन दिनोंदिन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि यह यूजर्स को काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।अमेजॉन कंपनी की शुरुआत सन 1994 ईस्वी में जेफ बेज़ोस ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद की थी।
AMAZON कंपनी से जुड़े रोचक तथ्य
- साउथ अमेरिका की फेमस नदी अमेज़न के नाम पर ही अमेजन कंपनी का नाम पड़ा है।
- जेफ बेज़ोस जोकि अमेज़न कंपनी के मालिक है, इनके पास लगभग 110 अरब डॉलर की संपत्ति है।
- जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 में मेक्सिको में हुआ था।
- अमेज़न पर सबसे पहले बिकने वाली किताब का नाम “Fluid Concepts and Creative Analogies” है।
- आज के समय मे पूरी दुनिया मे अमेज़न कंपनी में 5 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते है।
- अमेज़न कंपनी एक वर्ष की कमाई 177 बिलियन डॉलर की है।
- अमेज़ॉन सबसे बड़ी कंपनी होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी बुक स्टोर भी है।
- अमेज़न को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी माना जाता है।
Conclusion
दोस्तो इस पोस्ट से आप ने जाना कि Amazon क्या है और Amazon Ka Malik Kon Hai साथ ही साथ आप ने अमेज़न कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य के बारे में भी जानकारी हासिल की।आशा करता हु दोस्तो आपको यह पोस्ट अच्छी लगीं होगी । और आपको amazon कंपनी से जुड़ी ये बाते समझ मे आयी होंगी।
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करे। जिससे अन्य लोगो को भी यह जानकारी मिले। और अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ी हुई कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से पूछे। हम आपके प्रश्नो को उत्तर जरूर देंगे।